राजधानी पटना के 83 इलाके कंटेनमेन्ट जोन घोषित घरों से बाहर निकलने पर पुरी तरह से पाबंदी

राजधानी पटना के 83 इलाके कंटेनमेन्ट जोन घोषित
 घरों से बाहर निकलने पर पुरी  तरह से पाबंदी

राजीव रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट 

पटना,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 जुलाई,2020 ) । राजधानी सबसे ज्यादा खतरनाक कोरोना कन्टेनमेंट जोन बना गया है जहां पटना जिले में कोरोनावायरस मरीजों का आंकड़ा 1003 तक पहुंच गया है। आपकों बता दें कि पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने एक साथ पटना शहर के 83 ईलाकों को कंटेनमेन्ट जोन घोषित कर दिया है जहां सभी जोन को सील कर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती का निर्देश भी जारी कर दिया गया है।वहीं कंटेनमेन्ट जोन में जरूरत की सेवाएं छोड़कर सभी दुकानें प्रतिष्ठानें बन्द रहेगी तो आम लोगों को घर से बाहर निकलने पर भी पाबंदी रहेगी। आगे आपकों बता दें कि रविवार को पटना के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल आईजीआईएमएस के निदेशक भी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए।जहां निदेशक अपनी गाड़ी के चालक जो कि कोरोनावायरस पॉजिटिव था के संपर्क में आए थे।वहीं निदेशक के अलावा माइक्रोबायोलॉजी का एक टेक्नीशियन भी कोरोनावायरस पॉजिटिव मिला है जिसके बाद पूरे अस्पताल के कर्मचारी दहशत में हैं।और इतना ही नहीं निदेशक के साथ एक दिन पहले ही स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय और दर्जनों स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों-डॉक्टर्स के साथ बैठक हुई थी जाहिर है ये सभी भी कोरोना के रडार पर आ गए हैं।

आइए एक नजर आंकड़ों पर गौर करते हैं-:

पटना सिटी में 17, पटना सदर में 35 ,दानापुर में 17, मसौढ़ी में छह, पालीगंज में 8 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।वहीं पटना सिटी इलाके में मुर्गियाचक, खाजेकला थाना पटना सिटी, अशोकचक गली, खाजेकला थाना पटना सिटी, पुआ गली चौक थाना, टेढ़ी घाट खाजेकला थाना, पीर दमड़िया मालसलामी थाना, विष्णु हेरिटेज अपार्टमेंट हाजी गंज चौक थाना, सोनार टोली खाजेकला थाना, बेलवर गंज आलमगंज थाना, बौद्ध विहार कॉलोनी अगम कुआं थाना, रोड नंबर 7 भागवत नगर अगमकुआं थाना, बौद्ध विहार कॉलोनी अगमकुंआ थाना, पाटली ग्राम अपार्टमेंट बजरंगपुरी अगम कुआं थाना, अगम कुआं बाजार आलमगंज थाना, मीना बाजार आलमगंज थाना, खाजेकला थाना क्षेत्र गुरहट्टा सदर गली, नून का चौराहा मच्छरहट्टा अशोक राजपथ, चौक जैसे कई इलाके शामिल हैं।

वहीं राजधानी पटना शहर में मुर्गी फार्म के पास बुद्ध कॉलोनी पटना, पीसी कॉलोनी ,सेक्टर एफ/ 132 मकान संख्या 122 शिवाजी पार्क, कंकड़बाग, 156 पीसी कॉलोनी कंकड़बाग, रामजीचक, दीघा-मैनपुरा मस्जिद के पास पाटलिपुत्रा, कमला नेहरू नगर कोतवाली थाना, श्री रामप्लाजा स्टेशन रोड पटना, बंसल टावर भट्टाचार्य रोड पटना, पुष्पांजलि अपार्टमेंट काली मंदिर के पीछे बुद्धा कॉलोनी पटना, केदार शरण पैलेस बुद्ध कॉलोनी पटना, एफसीआई मोड़ फुलवारीशरीफ, बभनपुरा फुलवारी शरीफ, राम कृष्णा नगर सिपारा पुल पटना, मकान संख्या 241 डिफेंस कॉलोनी कंकड़बाग, कमला नेहरू नगर कोतवाली थाना, ओल्ड ट्रेडर्स बिल्डिंग ,बैंक गली पटना डेंटल कॉलेज के विपरीत, जैसे कई इलाके शामिल हैं‌ ।
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट प्रकाशित ।Published by Rajesh kumar verMa

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित