रोसड़ा एवं हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से 9-9 उम्मीदवारों ने भरे नामजदगी के पर्चे

 रोसड़ा एवं हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से 9-9 उम्मीदवारों ने भरे नामजदगी के पर्चे

जनक्रान्ति कार्यालय से नगर संवाददाता आमिर खान की रिपोर्ट

 
रोसड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 अक्टूबर,2020)। समस्तीपुर जिला के रोसड़ा एवं हसनपुर विधानसभा से नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को रोसड़ा विधान सभा क्षेत्र से 09 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। 


आरओ सह एसडीओ ब्रजेश कुमार के समक्ष नामांकन दाखिल करनेवालों में कांग्रेस से नरेन्द्र कुमार विकल, राष्ट्रीय जन विकास पार्टी से शशि भूषण दास, बसपा से विजय कुमार राम, सुरेन्द्र दास (निर्दलीय), आम अधिकार पार्टी से आशा देवी, सरिता देवी (निर्दलीय), वाजिब अधिकार पार्टी से विद्यानंद राम, प्लुरलस पार्टी से रंधीर कुमार पासवान एवं शैलेन्द्र चौधरी (निर्दलीय) शामिल है। वहीं दूसरी ओर हसनपुर विधान सभा से भी शुक्रवार को 09 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किये। आरओ सह डीसीएलआर जयचन्द्र यादव के समक्ष 


नामांकन करनेवालों में लोजपा से मनीष कुमार, संजीव कुमार (निर्दलीय ), आपकी अपनी अधिकार पार्टी से सरिता देवी यादव, पीस पार्टी से मो. अबून असर, आम अधिकार पार्टी से दिलीप कुमार मुखिया,  मो. अयूब (निर्दलीय), युवा क्रांतिकारी पार्टी से संजार आलम, समाजवादी जनता दल सेक्यूलर से ईश नारायण राय, प्लुरलस से प्रवीण कुमार सिंह, गोपाल कुमार (निर्दलीय) शामिल हैं। गुरूवार तक रोसड़ा से 05 प्रत्याशी और हसनपुर से 06 प्रत्याशियों ने नामांकन के पर्चे दाखिल किए थे।


समस्तीपुर प्रधान कार्यालय से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा आमिर खान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments