आज मुकेश सहनी से मुलाकात किए केवटी के बेटा रेयाज ए सादिक वीआईपी पार्टी केवटी विधानसभा से हो सकते है विधायक उम्मीदवार

 आज मुकेश सहनी से मुलाकात किए केवटी के बेटा रेयाज ए सादिक वीआईपी पार्टी केवटी विधानसभा से हो सकते है विधायक उम्मीदवार

 जनक्रान्ति कार्यालय से दरभंगा ब्यूरों चंदन कुमार मिश्रा द्वारा ज़ोहर अहमद की रिपोर्ट

रेयाज ए सादिक दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन वीआईपी कज राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी से मुलाकात कर किया स्वागत 

दरभंगा,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 सितंबर, 2020 ) ।  रेयाज ए सादिक दिल्ली पब्लिक स्कूल (सादिकपुर) चेयरमैन ने वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  (सन ऑफ मल्लाह )मुकेश सहनी से आज मुलाकात की जिस मै उन्होंने केवटी की समस्याओं पे चर्चा कि कैसे केवटी का विकास होगा ओर क्या करना होगा ।  इस अहम मुलाकात मेंं मुकेश सहनी ने भरोसा दिलाया कि रेयाज ए सादिक हो सकते है केवटी विधानसभा विधायक प्रत्याशी वीआईपी पार्टी से मुकेश सहनी ने उनके कामों की बहुत तारीफ की । जिस तरह उन्होंने लॉकडाउन की वजह से अपने स्कूल दिल्ली पब्लिक स्कूल(सादिकपुर )की फीस माफ कर दी थी एवं अपने स्कूल मै रखा उन बेसहारों को जिनके घर बाढ़ मै डूब चुके थे एवं खाना पीने की वी व्ययस्था रेयाज ए सादिक ने करवाई थी ।

  उन्होंने उनके कामों की तारीफ की बोले हमेशा जनता के लिए तत्पर रहने वाले रेयाज ए सादिक जैसे युवाओं की देश को जरूरत है, रेयाज ए सादिक ने बताया कि अगर वो विधायक बने तो केवटी प्रखंड के  हर पंचायत मै हॉस्पिटल खुलवाएंगे । जिस से  लोगो को दरभंगा या मधुबनी नहीं जा कर अपने ही गांव मै इलाज हो सके एवं गरीबों को मुफ्त मै इलाज ,दवाई उपलब्ध करवाई जाएगी । सड़क बनवाएंगे ।

गांव गांव तक  एवं वो एक सहायता नंबर जारी करेंगे । जिस से केवटी की जनता अपनी समस्या बता सके हर एक गांव मै लेड लाइट एवं उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि रैयाम चीनी मील जो की वर्षों से बंद है । उसे जल्द से जल्द चालू कर युवाओं कि बेरोजगारी की समस्या दूर करेंगे, एवं उनके वालिद मरहूम एजाज़ ए सादिक(कांग्रेस नेता एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी) वी समाज के कामों एवं हक कि लराई करते थे एवं इस खुशी की खबर से दरभंगा एवं मधुबनी के लोगो मै खुशी का माहौल है एवं उनको लगातार बधाई एवं सपोर्ट मिल रहा है । इस मौके पर वीआईपी पार्टी कि वरिष्ठ नेता मुदासीर अफजल वी मौजूद थे ।

समस्तीपुर कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा दरभंगा ब्यूरों चन्दन कुमार मिश्रा की संवाद जोहर अहमद की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by jankranti..

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित