दरभंगा शहरी 83 विधान सभा से वाजिब अधिकार पार्टी के उमीदवार शोएब अहमद खान का दावा जनता का समर्थन रहा तो सभी असामाजिक कुरीतियों को करेंगे दुर

दरभंगा शहरी 83 विधान सभा से वाजिब अधिकार पार्टी के उमीदवार शोएब अहमद खान का दावा  जनता का समर्थन रहा तो सभी असामाजिक कुरीतियों को करेंगे दुर

प्रेस को संवोधित करते हुऐ वाजिब अधिकार पार्टी के 83 दरभंगा उम्मीदवार शोएब अहमद खान

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट

दरभंगा,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 अक्टूबर, 2020 ) ! दरभंगा शहरी 83 विधान सभा से वाजिब अधिकार पार्टी के उमीदवार शोएब अहमद खान का दावा  जनता का समर्थन रहा तो सभी असामाजिक कुरीतियों को करेंगे दुर । 15 अक्टूबर 2020 गुरुवार को प्रेस वार्ता के माध्यम से दरभंगा शहरी 83 विधानसभा के आम मतदाताओं से वाजिब अधिकार पार्टी के  प्रत्याशी शोएब अहमद खान ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो शिक्षा के माध्यम से सामाजिक बुराईयों को दूर करना हमारा पहला कर्तव्य होगा । आज अगर हमारा समाज और परिवेश दूषित हो रहा है तो इसका जिम्मेदार पिछले चुने गए नेता एवं संबंधित राजनीतिक गतिविधियां हैं । ये लोग आम जनता की आवश्यकता को नजरअंदाज करते हुए अपनी स्थिति सुदृढ़ करने में लगे हैं । 

शिक्षा ही एक ऐसा मंत्र है जिसके माध्यम से सामाजिक अस्तित्व को बचाया जा सकता है एवं समाज को  नया रूप दिया जा सकता है । इस चुनाव में जनता का समर्थन रहा तो सभी असामाजिक कुरीतियों को दूर करना हमारा लक्ष्य होगा। शिक्षा और शिक्षक की स्थिति अगर सुदृढ़ होगी तो एक अच्छा और सुदृढ़ समाज बनेगा और देश का नाम रोशन होगा । आज शिक्षकों की हालत दयनीय है वर्तमान सरकार ने इनकी समस्याओं को नजरअंदाज किया है, हमारी सरकार इन शिक्षकों को मान सम्मान के साथ उनके आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए वचनबद्ध होगी। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही हमारा पहली प्राथमिकता होगी । किसानों को वाजिब हक एवं अधिकार,  बिजली दरों में कटौती, दरभंगा शहरी  क्षेत्र में जल जमाव की समस्या से निदान, चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं उत्कृष्ट बनाना,  मिथिलांचल के धरोहर को पर्यटक स्थल के रूप में परिवर्तन, दरभंगा शहर को मास्टर प्लान के अंतर्गत स्मार्ट सिटी बनाना,  बाढ़ के समस्या से स्थाई निदान, आपदा की स्थिति में शिक्षकों एवं अभिभावकों को विशेष मदद, शहर में शांति एवं सद्भाव पूर्ण जीवन व्यवस्था हेतु उचित कदम हमारी प्राथमिकता होगी। 

समस्तीपुर प्रधान कार्यालय से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र सलमान खान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित