18 अगस्त आजका इतिहास....?? नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की 75वीं पुण्यतिथि

 18 अगस्त आजका इतिहास....??

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की 75वीं पुण्यतिथि

 जनक्रान्ति कार्यालय से सुमन सौरभ की रिपोर्ट

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 अगस्त,2020 ) ।

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की 75वीं पुण्यतिथि।

जन्म:23 Jan1897 (कटक, उड़ीसा)
देहांत(विवादास्पद): 18 Aug 1945(विमान दुर्घटना)
माता-पिता: प्रभावती एवं जानकीनाथ बोस
पत्नी एवं बेटी : एमलि शेंकल एवं अनिता बोस फाफ
सम्बन्ध: आजद हिन्द फ़ौज, फॉरवर्ड ब्लॉक
 1938 : भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस के 51वें अधिवेशन *हरिपुरा* में अध्यक्ष चुने गए गांधी जी द्वारा। जिसमें इन्हें 51 बैलों के रथ पर स्वागत किया गया ।
नारा: जय हिंद! दिल्ली चलो! तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा।


 *विशेष बिंदु* : ●  सुभाष चन्द्र बोस ने ही 6 जुलाई 1944 को  गांधी जी को पहली बार रंगून रेडियो स्टेशन से *महात्मा* कहा था । 
●जापान में आज ही के दिन 18 अगस्त को सुभाष जी की जयंती 
*शहीद दिवस* के रूप में मनाया जाता है । किंतु भारत में अभी तक यह विवादस्पद है ।

      👉✍️🎃 ⛳18 अगस्त को जन्म लेने वाले कुछ व्यक्ति
 🎃🎃🎃🎃🎃🎃🎃🎃🎃🎃🎃🎃🎃🎃🎃🎃🎃🎃🎃🎃🎃🎃🎃
1● निर्मला सीतारमण (1959, मदुरै) वर्तमान वित्तमंत्री, (पहली महिला रक्षा मंत्री, स्वतंत्र प्रभार)
2● गुलज़ार (1936,दीना) उर्दू शायर और कवि
3●विजयलक्ष्मी पण्डित (1900-1Dec 1990) प्रयागराज। संयुक्त राष्ट्र संघ की पहली महिला राजदूत ।
4● दिलेर मेहंदी,गायक (1967) पटना
5●पंडित विष्णु दिगंबर पलुस्कर(1872-21 aug 1931,कुरुण्टवाद, महाराष्ट्र) , संगीतकार-रघु पति राघव राजा राम के ।
6●रघुनाथ राव ,सतारा(1734, मराठा)
7●बाजीराव प्रथम ,सिनार(1700) । 

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुमन सौरभ सिन्हा द्वारा अविनाश भारद्वाज की कलम से जारी रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti..

Comments