19 अगस्त...आज का इतिहास...??? भारत के 9वें राष्ट्रपति एवं 8वें उपराष्ट्रपति शंकरदयाल शर्मा जी की 102 वीं जयंती।

 19 अगस्त...आज का इतिहास...???

भारत के 9वें राष्ट्रपति एवं 8वें उपराष्ट्रपति शंकरदयाल शर्मा जी की 102 वीं जयंती।

✍️सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 अगस्त,2020 ) । भारत के 9वें राष्ट्रपति एवं 8वें उपराष्ट्रपति शंकरदयाल शर्मा जी की 102 वीं जयंती । जन्म: 19 अगस्त 1918 (भोपाल, MP)
मृत्यु: 26 दिसम्बर1999(नई दिल्ली)
समाधि स्थल: कर्मभूमि
मुख्यमंत्री रहे भोपाल के :1952-1956(तब मध्य प्रदेश राज्य नही था।)
उपराष्ट्रपति: 8वें (1987-1992 तक)
राष्ट्रपति: 25 जुलाई 1992- 25 जुलाई 1997
पत्नी एवं बच्चें: विमला देवी एवं 2 पुत्र,1 पुत्री क्रमशः
स्वतंत्रता आंदोलन: 1940 में शामिल हुए।(पेशे से वकील थे।)
 *विशेष बिंदु* :  इनके नाम से 1994 में *शंकरदयाल शर्मा स्वर्ण पदक* देश के सभी विश्वविद्यालयों में शुरू किया गया जो स्नातक में प्रतिष्ठित उत्कृष्ठ छात्र-छात्राओं को दिया जाता है ।

---------------------------^----------^^----------^^^----------------------------------

👉✍️19 अगस्त *को जन्में कुछ प्रमुख व्यक्ति*

1● एस सत्यमूर्त (1887)- भारतीय क्रांतिकारी
2● हरिशंकर शर्मा (1891)- साहित्यकार, व्यंगकार
3● हजारी प्रसाद द्विवेदी (1907)- लेखक, निबन्धकार, कवि 
4● बिल क्लिंटन(1946)- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति
5● बदरुद्दीन तैयब जी का निधन: ( 19 अगस्त 1909)- कांग्रेस अधिवेशन के पहले मुस्लिम अध्यक्ष-मद्रास, तीसरा अधिवेशन।

                                             *दिवस*
 ●विश्व फोटोग्राफी दिवस
● विश्व परोपकारी दिवस

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti....

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित