समाजवादी नेता लोक समता विचारक व पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार स्व0 जार्ज फर्नांडिस साहव की जयंती रालोसपा नेताओं काशीपुर जिला कार्यालय में मनाई गई

समाजवादी नेता लोक समता विचारक व पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार स्व0 जार्ज फर्नांडिस साहव की जयंती रालोसपा नेताओं काशीपुर जिला कार्यालय में मनाई गई

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट 

माल्यार्पण करते हुऐ उनके आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 जून 2020 )  । राष्ट्रीय लोक समता पार्टी समस्तीपुर के जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा के नेतृत्व में समाजवादी नेता लोक समता विचारक व पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार स्व0 जार्ज फर्नांडिस साहव की जयंती काशीपुर जिला कार्यालय में मनाई गई। उनके तैल्य चित्र पर सभी कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर नमन किया और संकल्प लिया कि जिस तरह जार्ज साहब सड़क से लेकर सदन तक श्रम साधकों, गरीबों व शोषित-वंचितोंं कि आवाज बुलंद करने वाले नेताओं में हमेशा सादगी में जीने वाले व्यक्ति थे। मजदूरों की आवाज उठाने वाले साथ ही बिहार की विकास में उनका अहम योगदान था। हम तमाम पाटीॅ के कार्यकर्ता उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेते हैं। पुष्प अर्पित करने वाले में किसान प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष लालबाबू महतो, राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधानसभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष समस्तीपुर आदित्य कुमार ठाकुर, नगर अध्यक्ष रालोसपा समस्तीपुर राम कुमार, नगर उपाध्यक्ष रालोसपा समस्तीपुर इन्द्रजीत कुमार, रामनाथ सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी जिला सचिव रंजीत कुमार ने वाट्सएप पर प्रेस को दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

 

Comments