बिहार NSUI प्रदेश अध्यक्ष चुन्नु सिंह के आदेशानुसार डबल इंजन की सरकार का पोल वीडियो के माध्यम से छात्रोंं, युवाओं और मजदुरोंं के बीच दरभंगा एन एस यू आई जिलाध्यक्ष ने खोला राज

बिहार NSUI प्रदेश अध्यक्ष चुन्नु सिंह के आदेशानुसार डबल इंजन की सरकार का पोल वीडियो के माध्यम से छात्रोंं, युवाओं और मजदुरोंं के बीच दरभंगा एन एस यू आई जिलाध्यक्ष ने खोला राज

डबल इंजन की सरकार छात्रों मजदूरो गरीबो युवाओं का विरोधी है राज्य के जनताओं से नही केबल सरकार बचा रहें उससे मतलब है वर्तमान में कोरोना महामारी से त्रस्त है: त्रिभुवन कुमार

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट 

दरभंगा, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 जून,2020 ) ।  बिहार NSUI प्रदेश अध्यक्ष चुन्नु सिंह के आदेशानुसार डबल इंजन की सरकार का पोल वीडियो के माध्यम से छात्रोंं, युवाओं और मजदुरोंं के बीच दरभंगा एन एस यू आई जिलाध्यक्ष ने खोला राज । मिली जानकारी के अनुसार आज दरभंगा NSUI कुशेश्वर स्थान प्रखंड सलाहकार विकाश श्री और हरेराम कुमार के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार के उपस्थि में कुशेश्वर स्थान के कई गाँव में NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के निर्देशानुसार बिहार NSUI प्रदेश अध्यक्ष चुन्नु सिंह के आदेशानुसार डबल इंजन की सरकार का पोल वीडियो के माध्यम से छात्रोंं, युवाओं और मजदुरोंं के बीच खोला गया । उक्त मौकेे पर जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा डबल इंजन की सरकार छात्रों मजदूरो गरीबो युवाओं का विरोधी है राज्य के जनताओं से नही केबल सरकार बचा रहें उससे मतलब है वर्तमान में कोरोना महामारी से त्रस्त है छात्र छात्राओं को समुचित शिक्षा नही मिल पाया है मजदूरों को रोजगार नही चुनाव के लिए वर्चुल रैली तो नीतीश कुमार बैठक कर रहे हैं इस बार NDA सरकार को प्रवासियों और छात्रों युवाओं गरीव किसानों उखाड़ फेंकने का संकल्प ले लिया है वही विकाश श्री ने कहा जिस तरह कुशेश्वर स्थान का जनताओं सड़क , कॉलेज, हॉस्पिटल के लिए तरप रहा है उसी तरह जनताओं भी वोट के लिए तरसाएगा मीडिया प्रभारी कालीचरण यादव ने कहा है हबाबाजी नही चलेगी युवाओं छात्रों गरिवो का वोट चलेगी।
उपस्थित लालू राम, कल्याण कुमार, रंजीत राम, मुरारी कुमार, संभु सदा, विवेक कुमार, राणा कुमार, कुंदन कुमार, राजा कुमार, लालबाबू कुमार, सुमित कुमार, दिलीप कुमार, कौशल कुमार, सुजीत कुमार, अनायास कुमार, गोपाल कुमार सहित युवाओं छात्रों मौजूद थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा त्रिभुवन कुमार जिलाध्यक्ष द्वारा वाट्सएप पर दी गई 
रिपोर्ट प्रकाशित ।

#Published by Rajesh Kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित