लॉकडाउन आदेश अनुपालन के साथ ही जिला प्रशासन से किया बाजार को सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन मुक्त कराने की मांग

 लॉकडाउन आदेश अनुपालन के साथ ही जिला प्रशासन से किया बाजार को सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन मुक्त कराने की मांग 

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

 

               फाईल फोटो युवा अधिवक्ता रोहन कुमार सिंह 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय १९ मई,२०२१)। लॉकडाउन आदेश अनुपालन के साथ ही जिला प्रशासन से बाजार को सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन मुक्त कराने की किया मांग । बताते हैं कि समस्तीपुर जिला के निवासी युवा अधिवक्ता रोहन कुमार सिंह ने हमारे संवाददाता से वार्ता के दरम्यान कहां की समस्तीपुर जिला में लॉक डाउन की आदेश की अनुपालन को लेकर सख्त बर्ताव की जरूरत है । क्योंकि चोरी छिपे पूरी मार्केट के दुकान सहित बाजार समिति का हर एक मार्केट ओपन हैं।  आराम से काम कर रहा है । आम लोगो को परेशान किया जाता है । वहीं रोड पर रोजाना ट्रैफिक जाम । रोड में दिन से रात लोग आ जा रहे है मजे में । सब कुछ हो रहा है तो फिर लॉक डाउन का मायने क्या हैं । ऐ सिर्फ पेपर या मीडिया में चर्चा ए मान रहती है । सरकार तमाशा कर रही है। आगे उन्होंने कहा कि सरकार बोलती है  राशन मुफ्त में दिया जाएगा । लेकिन आज तक राशन कहीं नहीं बंटा रहा है । मालूम हो की  समस्तीपुर के मथुरापुर में 07 मई से आज 19 मई हो गया राशन सेवी डीलर राशन नहीं पहुंचा है । वहीं राशन उठाने वाले उपभोक्ताओं के घर जाकर देखे 3 नंबर चावल या 03 नंबर गेहूं दिया जाता है जिसे लोग लेकर सीधे बाजार में बेच दे रहें हैं । वैसे राशन देने का क्या फायदा। अगर आज राशन देना है तो राशन के बदले राशि भुगतान सीधे बैंक में  भुगतान करें राशन की राशि । वहीं नल जल योजना भी आज तक समस्तीपुर के मथुरापुर में सही से चालू नहीं कहीं नहीं हो पाया है । जानकारी अनुसार  वार्ड सदस्य अपने घर में योजना की राशि निकाल पैसा जमा कर ऐश कर रहे हैं ।  नाला का काम भी 03 नंबर हो रहा है । उन्होंने जिला प्रशासन से प्रेस के माध्यम से मांग किया है उक्त बात का अवलोकन धरातलीय चेक करवा सकते हैं की कैसे काम हो रहा है ।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित