शहीदों के सम्मान में कैंडल मार्च निकाल युवाओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि

शहीदों के सम्मान में कैंडल मार्च निकाल युवाओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि

चीनी राष्ट्रपति का किया पुतला दहन,चीनी सामानों को किया आग के हवाले,बहिष्कार 

 विद्यापतिनगर के मऊ बाजार में यूथ ब्रिगेड टीम द्वारा निकाली गयी कैंडल मार्च में शामिल

 

समस्तीपुर कार्यालय 

विद्यापतिनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जून,2020 )  । भारत-चीन सरहद पर शहीद हुए भारत माता के वीर सपूतों के सम्मान में यूथ ब्रिगेड की ओर से कैंडल मार्च निकालकर शहीद सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।प्रखंड अंतर्गत मऊ बाजार पूर्वी चौक से निकली इस कैंडल मार्च में सैकड़ों युवाओं ने पूरे बाजार का भ्रमण करने के बाद गुदरी चौक पर समाप्त हुआ।इसके उपरांत चीनी राष्ट्रपति शी जिंनपिंग का पुतला दहन करते हुए चीनी सामानों का बहिष्कार कर उसे आग के हवाले किया। कैंडल मार्च सह पुतला दहन का नेतृत्व संयोजक पदमाकर सिंह लाला ने किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश की सेना किसी को उकसाती नहीं और जब कोई दूसरा उकसाता तो हम छोड़ते नहीं, यहीं हमारे देश का मान और सम्मान है। कहा कि चीन निर्मित सामानों का बहिष्कार कर देश की जनता आर्थिक रूप से उसे कमजोर करने की कमर कस ली है। इस दौरान लोगों ने चीन निर्मित सामानों के बहिष्कार का संकल्प लिया और बाजार क्षेत्र के लोगों से भी निवेदन किया कि आप सभी चीन निर्मित सामानों की खरीदारी न करें। यही सच्ची श्रद्धांजली सीमा पर शहीद हुए जवानों के लिए होगी।

मौके पर अध्यक्ष सज्जन कुमार झा, सुरेन्द्र कुमार सिंह, संतोष सिंह, कुंदन सिंह, अमरनाथ मुन्ना, रंजीत साह, देवेन्द्र सोनी, मुकेश गुप्ता, चंद्रकिशोर सोनी, राजीव सिंह राजा, प्रभाकर मालाकार, देवेश दीपंकर,मो.मोईन, शंभू सोनी, राकेश साह मैनेजर,चंदन भोला, रीतिक रौशन,प्रिंस शर्मा, राकेश कुमार, अंकित कुमार, संतोष साह, कन्हैया दास, मो.शमशेर, मो.अजहर, मो.इंतजार, नेपाली झा, शिवम झा,राहुल झा, गुलशन झा, सोनू ठाकुर, नीतीश मालाकार, अमरजीत सिंह, रंजीत सिंह,नीरज सिंह लालबाबू आदि मौजूद रहे।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पदमाकर लाला की रिपोर्ट । Published by Rajesh kumar verma

Comments