मास्क ,साबुन परोड़िया पंचायत में मुखिया शीला देवी ने किया वितरण
मास्क ,साबुन परोड़िया पंचायत में मुखिया शीला देवी ने किया वितरण
हसनपुर संवाददाता बिपिन कुमार की रिपोर्ट
पंचायत के 12 वार्डो मेंं 500 परिवारों के बीच मास्क साबुन वितरण किया गया
हसनपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जून,2020 ) । मास्क ,साबुन परोड़िया पंचायत में मुखिया शीला देवी ने किया वितरण !
हसनपुर प्रखंड के परोरिया पंचायत मे मुखिया शिला देवी द्वारा मास्क साबुन वितरण किया गया ! वहीं पंचायत के लोगों के बीच अटकले थी की पंचायत मेंं मास्क साबुन कब वितरण किया जायेगा । जानकारी के अनुसार मुखिया पति गंगा प्रसाद यादव व मुखिया पुत्र सुरेंद्र कुमार द्वारा मास्क साबुन दिया गया । वहीं निवासियों को एक लोगो को 4मास्क और 2साबुन दिया गया । उक्त मौके पर ग्रामीणों मेंं प्रवीण कुमार यादव ( लड्डू लाल यादव )बिपिन कुमार, नीरस यादव, उपेंद्र ठाकुर, बलराम कुमार, संभु कुमार ,राजकिशोर कुमार विकास कुमार, इत्यादि लोग उपस्थिति थे । बताया जा रहा है कि पंंचायत केे 12 वार्डों में तकरीबन 500 परिवारों के बीच मास्क साबुन वितरण किया गया । लोगो को मास्क साबुन लेने पर खुशी देखा गया ।
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिपिन कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
Comments