लॉकडाउन अवधि एवं प्रवासी मजदूरों को चना, चावल देने, कार्ड से बंचित को सूची में नाम डालकर कार्ड देने, स्वीकृत नामधारी को राशनकार्ड देने समेत अन्य मांगों को लेकर भाकपा माले ने किया धरना प्रदर्शन

 लॉकडाउन अवधि एवं प्रवासी मजदूरों को चना, चावल देने,  कार्ड से बंचित को सूची में नाम डालकर कार्ड देने, स्वीकृत नामधारी को राशनकार्ड देने समेत अन्य मांगों को लेकर भाकपा माले ने किया धरना प्रदर्शन

 जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट

बंचितों को राशन एवं राशनकार्ड देने की मांग पर माले का धरना

ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 अगस्त, 2020 ) । बंचितों को राशन, राशनकार्ड, लाकडाउन अवधि का चना, चावल आदि देने की मांग को लेकर भाकपा माले ताजपुर पंचायत कमिटी के बैनर तले लाकडाउन का पालन करते हुए मोतीपुर वार्ड-10 में धरना दिया गया । भाकपा माले नेताओंं ने मांगों से संबंधित नारे लिखे कार्डबोर्ड, झंडे, बैनर लेकर कार्यकर्ता नारेबाजी भी कर रहे थे । वहीं धरनास्थल पर सभा का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने किया । आशिफ होदा (पैक्स अध्यक्ष), नौशाद तौहादी( पंचायत समिति सदस्य), राजदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, शंकर सिंह, रामबाबू सिंह, जयदेव सिंह, महेश्वर शर्मा, विजय कुमार, रामसेवक दास, कामेश्वर सिंह, मुकेश कुमार, बिंदी सिंह आदि ने सभा को संबोधित किया । 


  सभा को संबोधित करते हुए बतौर अतिथि प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि अभी जो कार्ड बांटा जा रहा है, उसमें कई प्रकार की त्रृटी है. परिवार के सदस्यों के नाम गायब कर एक-दो आदमी का नाम  ही कार्ड में दर्ज है. राशन के लाभुकों की नई सूची में नाम है लेकिन उनका कार्ड ही नहीं बनाया गया है ।

लॉकडाउन अवधि का चना, चावल आम उपभोक्ता के साथ प्रवासी मजदूरों को देने में डीलर कोताही बरत रहे हैं। अंत्योदय राशन की लूट हो रही है। प्रखण्ड के कई पंचायत बाढ़ग्रस्त है लेकिन पीड़ितों को सरकारी सहायता नहीं मिल पा रही है। अगर इसमें सुधार नहीं किया गया तो भाकपा माले आंदोलन तेज करेगी । 

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti...

Comments