जलनिकासी में प्रशासनिक कोताही को देख माले कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के सहयोग से नाला चीरकर जलनिकासी का कार्य किया शुरू

 जलनिकासी में प्रशासनिक कोताही को देख माले कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के सहयोग से नाला चीरकर जलनिकासी का कार्य किया शुरू 

जनता को साथ लेकर हर असंभव काम को बनाया जा सकता संभव- आशिफ होदा


माले जन सारोकार के कार्य हेतु आगे बढ़ती रहेगी- नौशाद तौहीदी

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 


ताजपुर/समस्तीपुर,  (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 जुलाई 2021)। समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखण्ड के शाहपुर बधौनी पंचायत के वार्ड- 03 में राम टोला से पोखर तक जलजमाव से परेशान ग्रामीणों के सहयोग से भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने जेसीबी बुलाकर, बांस, कुदाल, टोकरी के साथ खुद नाले की उड़ाही कर जलनिकासी शुरू कराया।

इस वार्ड के दर्जनों घरों में वर्षा का पानी प्रवेश कर गया था। जलनिकासी से स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली । 
मौके पर माले प्रखण्ड कमिटी सदस्य आशिफ होदा, पंसस नौशाद तौहीदी, मुजफ्फर इमाम, मो० हिबजुर रहमान, मो० मिन्टू मो० शमी, मो० दुलारे समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।

इस आशय से संबंधित प्रेस विज्ञप्ति जारी कर माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि माले नीतीश सरकार के प्रशासन लापरवाह है । जनता की समस्या से उसे कोई लेना- देना नहीं है। जनता मरती है तो मरे वाली प्रशासन को सबक सिखाना जरूरी है।

इसके खिलाफ माले आंदोलन चलाएगी लेकिन जनता चाह ले तो सब संभव है । भाकपा माले जनता केसुख- दुख में हमेशा साथ रहती है । प्रशासन का इंतजार करने से बेहतर है जनता को साथ लेकर समस्या का समाधान करना । माले नेता ने कहा कि जलनिकासी के सवाल पर रविवार को 11-30 बजे से मोतीपुर खैनी गोदाम पर आहूत सर्वदलीय जन कन्वेंशन में ताजपुर वासी भाग लेकर सफल बनाएं । 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित