चांदना पेट्रोल पंप के पास का बंद पुलिया खोल दिया जाये तो जलजमाव की आधी समस्या हो जाएगी समाप्त- सुरेन्द्र

 चांदना पेट्रोल पंप के पास का बंद पुलिया खोल दिया जाये तो जलजमाव की आधी समस्या हो जाएगी समाप्त- सुरेन्द्र

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

पेट्रोल पंप के पास की पुलिया अगर खोल दी जाऐ तो जल जमाव की समस्या से मिलेगा निजात 

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 जूलाई 2021)। माल-मवेशी ईधर से उधर पार हो जाने वाले चांदना पेट्रोल पंप के बगल में बंद पुलिया को अगर जिला प्रशासन खोलवा दें तो समस्तीपुर नगर समेत आसपास के क्षेत्रों की जलजमाव की आधी समस्या का समाधान हो जाएगा ।


इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि शहर के चांदना पेट्रोल पंप के पास मुख्य मार्ग के नीचे एक बड़ी पुलिया है । इस होकर गाय, बैल, भैस पर चरवाहा बैठकर इस पार से उस पार होता था. फिलहाल यह बंद पड़ा है । पूर्व में इसी से नगर के उत्तर- पश्चिम क्षेत्रों का जलनिकासी होता था । यहाँ से संत कबीर कालेज स्थित सड़क के नीचे होते हुए जमुआरी में पानी प्रवेश करता था । 10-12 वर्ष से अनावृष्टि के कारण कुछ लोग इस सरकारी पुलिया एवं जमीन को भरकर अस्थाई आवास, दुकान वगैरह अनाधिकृत रूप से बना रखे हैं । 
 भाकपा माले नेता सुरेन्द्र ने वाट्सएप के जरीये अनुमंडलाधिकारी, जिलाधिकारी आदि को इसकी जानकारी देते हुए इसे खाली कराने की प्रक्रिया की शुरूआत करने की मांग की है ताकि जलजमाव से लोगों को मुक्ति मिल सके । ऐसे पुलिया, कलवर्ट, नाले आदि कई जगह है जो बंद कर दिए गये हैं. इसे चिन्हित कर खोल देने से जलजमाव की संपूर्ण समस्या का समाधान हो जाएगा । 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित