नहर किनारे बसे लोगों को नल का जल नहीं लेकिन वर्षा की पानी से हुऐ सरोवोर ग्रामीणों ने किया जल निकासी की मांग
नहर किनारे बसे लोगों को नल का जल नहीं लेकिन वर्षा की पानी से हुऐ सरोवोर ग्रामीणों ने किया जल निकासी की मांग
जनक्रांति कार्यालय से स्टेट ब्यूरो चीफ पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट
नीजि सहयोग से बांस का पुल बना आवागमन के लिए बनाया रास्ता
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 जुलाई,2021 ) । समस्तीपुर जिलान्तर्गत सिंघिया प्रखंड के कुंडल-01 पंचायत के ग्राम मामूर्रपुर वार्ड नं०-02 में नहर किनारे करीब 07,08 घर बसा हुआ है। यहां सरकार के महत्त्वपूर्ण योजना हर घर नल जल का पानी नहीं पहुंचा है। यहाँ थोड़ी सी ही बारिश होने से रास्ता बंद हो जाता है। चुकी नहर में पानी भर जाता है। ग्रामीण लोग निजी सहयोग से बांस का पुल नहर के उपर बनाकर आते जाते है।
वहीं दूसरा सड़क मामूरपुर मेन सड़क से उत्तर बशिष्ट यादव के घर से रामसेवक यादव के घर तक है जहां वर्षा का पानी लगा रहता है। रात्रि के समय चारो ओर पानी लगा रहने के कारण घर से बाहर निकलने मे साँप कीड़ा का डर बना रहता है । वहीं वर्षा के पानी जमा रहने से अनेकों तरह की बिमारी फैलने का भी डर ग्रामीणों में बना हुआ है। यहाँ कोई पंचायत प्रतिनिधि या प्रखंड प्रशासन ध्यान नहीं देते है। ग्रामीणों का कहना है की पानी का बहाव के लिए उचित व्यवस्था करके पानी निकलवाए जिससे यातायात चालू हो सके।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments