पुल, पुलिया, नाला बंद कर जलनिकासी अवरुद्ध करने वालों के खिलाफ हो एफआईआर दर्ज- सुरेन्द्र

 माले टीम ने किया ताजपुर के जल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा


पुल, पुलिया, नाला बंद कर जलनिकासी अवरुद्ध करने वालों के खिलाफ हो एफआईआर दर्ज- सुरेन्द्र


जल जमाव से बदतर स्थिति पर विचार के लिए 11 जुलाई को मोतीपुर खैनी गोदाम पर सर्वदलीय जन सम्मेलन- ब्रहमदेव



ताजपुर प्रखण्ड एवं नप के विकास के लिए माले कृत संकल्पित- आशिफ होदा

जनक्रान्ति कार्यालय

ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार (08 जुलाई 2021)। भाकपा माले का एक प्रतिनिधिमण्डल गुरूवार को प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में बाजार क्षेत्र के जलजमाव स्थल का मुआयना करने के बाद बीडीओ मनोज कुमार, सीओ सीमा रानी एवं नगर परिषद के प्रभारी को शिकायती आवेदन देकर पुल, पुलिया, नाला समेत अन्य जलनिकासी मार्ग अवरूद्ध करने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर एफआईआर दर्ज करने एवं तत्काल युद्ध स्तर पर जलनिकासी करने की मांग की है ।


इस मौके पर माले प्रखण्ड कमिटी सदस्य आशिफ होदा, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, नौशाद तौहीदी, मो० एजाज़ आदि ने जल जमाव क्षेत्र मोतीपुर, रहिमाबाद, शाहपुर बधौनी, अस्पताल रोड, थाना चौक, प्रखण्ड, अंचल, कृषि कार्यालय आदि का मुआयना कर अधिकारियों को स्मार- पत्र देते हुए तत्काल कच्चा नाला चीरकर जलनिकासी शुरू कराने की मांग की ।


इसकी जानकारी देते हुए सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ताजपुर नप एवं प्रखण्ड क्षेत्र में जलजमाव की स्थिति गंभीर बनी हुई है। प्रखण्ड कार्यालय आदि जगहों पर लगे पंपसेट भी बंद पड़े हैं । लोगों के दुकान, घर, दरवाजा, दलान पर कमर भर पानी जमा हुआ है ।


किसानों के खेत में लगे फसल बर्बाद हो चुके हैं । खेत जलमग्न रहने के कारण अगला फसल लगाना भी असंभव-सा हो गया है । वहीं दूसरी ओर जलनिकासी के लिए बने पुल, पुलिया, नाला समेत अन्य जलनिकासी के श्रोत पर दबंगों द्वारा कब्जा कर मकान, दरवाजा, कैंपस आदि बना लिया गया है ।

इससे जल मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है । माले नेता ने तमाम जलनिकासी श्रोत को चिन्हित कर अविलंब खोलने एवं खोलने से मना करने वाले पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी अधिकारियों को दी है ।

  आशिफ होदा ने जलजमाव से ताजपुर को मुक्ति दिलाकर अवरूद्ध विकास की गति तेज करने हेतु व्यापक विचार- विमर्श एवं आगे की रास्ता अख्तियार करने को लेकर 11 जुलाई को 01-30 बजे से मोतीपुर खैनी गोदाम पर सर्वदलीय जन सम्मेलन में बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल करने की अपील प्रखण्ड एवं शहरवासियों से की है ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।


Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित