निर्माणाधीन शौचालय की टंकी में दम घुटने से हुई 03 लोगो की दर्दनाक मौत
निर्माणाधीन शौचालय की टंकी में दम घुटने से हुई 03 लोगो की दर्दनाक मौत
जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट
हादसे में हुई तीन की मौत
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जुलाई,2021 ) । समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में एक बड़ा हादसा हो गया है एक मकान के निर्माणाधीन शौचालय टंकी के शटरिंग खोलने के दौरान तीन मजदूर की दम घुटने से तड़प तड़प कर मौत हो गई।
समस्तीपुर जिले मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव की है लगभग 11बजे में एक मकान के निर्माणधीन मकान में काम चल रहा था जहाँ अचानक एक बड़ी हादसा का शिकार 03 मजदूर हो गया।
शुक्रवार की सुबह-सुबह हसनपुर गांव में 3 मजदूरों के मौत से कोहराम मच गया। बताया गया है कि निर्माणाधीन शौचालय टंकी का सेटिंग खोलने तीन मजदूर टंकी के अंदर घुसे थे, घंटों बाद जब टंकी से तीनों मजदूरों की चहल पहल नहीं हुई तो बाकी मजदूरों ने झांक कर देखा तो तीनों बेसुध पड़े हुए थे।गांव के स्थानीय ग्रामीणों ने मजदूरों को टंकी से बाहर बहुत मुश्किल से निकाला, इसके बाद इलाज के लिए मोहिउद्दीननगर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि टंकी में गैस भरे होने के कारण तीनों मजदूरों के टंकी में अंदर जाते ही दम घुटने लगा और देखते देखते एक एक करके 3 लोगो की मौत दम घुटने से हो गया।
ग्रामीण के द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई मौके पर दलबल के साथ पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments