मोहिउद्दीननगर के तीनों मृतक मजदूरों को अंतिम संस्कार से पहले 04-04 लाख रूपये मुआवजा दें प्रशासन- सुरेन्द्र

 मोहिउद्दीननगर के तीनों मृतक मजदूरों को अंतिम संस्कार से पहले 04-04 लाख रूपये मुआवजा दें प्रशासन- सुरेन्द्र

मृतक के पत्नी को मोसमाती पेंशन, कबीर अंत्येष्टि योजना, आवास योजना आदि का लाभ मिले- माले 

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जुलाई 2021) । समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर में निर्माणाधीन शौचालय के टंकी के शटरिंग खोलने के दौरान दम घूटने से मरे तीनों मजदूर के परिजनों को अंतिम संस्कार से पहले 04-04 लाख रूपये मुआवजा, आवास, कबीर अंत्येष्टि योजना, पत्नी को मोसमाती पेंशन, बच्चे की पढ़ाई का सरकार खर्च देने की मांग भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रशासन से किया है ।


  घटना को दुखद बताते एवं मृतक मजदूर के प्रति शोक- संवेदना व्यक्त करते हुए माले नेता ने कहा है कि अक्सर देखा गया है कि सरकार द्वारा प्रदत्त लाभ देने से यहाँ के अधिकारी भागते रहते हैं. मृतक के परिजनों को अंचल- प्रखण्ड का चक्कर पर चक्कर लगाने को मजबूर करते रहते हैं जबकी बिहार के कई अन्य जिले में मजदूर हित से जुड़े सुविधा तत्काल दिया जाता है ।

मृतक की पहचान मोहिउद्दीननगर प्रखंड के कुरसाहा गाँव निवासी नंदन राय के 21 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार, सोहनीपुर गाँव निवासी जलेश राय एवं तेतारपुर के सुबोध कुमार के रूप में की गई हैं ।


यहाँ भी तत्काल सुविधा उक्त सुविधा दें प्रशासन अन्यथा भाकपा माले लोगों को इकट्ठा कर संघर्ष का रास्ता अख्तियार करेगी । माले नेता ने घटना की उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की है । 


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments