युवा पत्रकार स्वामी पवन शर्मा को मथुरा जनपद का युवा संगठन का जिला सचिव किया नियुक्त
युवा पत्रकार स्वामी पवन शर्मा को मथुरा जनपद का युवा संगठन का जिला सचिव किया नियुक्त
उत्तरप्रदेश ब्यूरो डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट
मथुरा, उत्तर प्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 मई,20 ) । मथुरा जनपद के प्रसिद्ध पत्रकार स्वामी पवन शर्मा को राष्ट्रीय जागृति युवा संगठन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मृदुल शर्मा के आदेश पर मथुरा जनपद का राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन भारत का मथुरा जनपद का जिला सचिव नियुक्त किया गया है स्वामी पवन शर्मा एक निर्भीक निष्पक्ष पत्रकार के साथ-साथ एक जागरूक युवा है जो कि अपनी विचारधारा के द्वारा देश के युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करेंगे इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करने वालों में गोवर्धन के तीर्थ पुरोहित राजकुमार लवानिया विष्णु स्वामी संप्रदान निर्मोही अखाड़ा खालसा पंथ श्री गोवर्धन पीठ के पीठाधीश्वर युवराज डॉक्टर के सीजी ब्रिज राजा ठाकुर जी राजकुमार शर्मा पूर्व भाजपा अध्यक्ष नगर गोवर्धन संजय पाठक कौशल किशोर अंजाना योगेश कुमार शर्मा लाला पत्रकार अमित गोस्वामी ब्राह्मण वादी नेता पंडित नृत्य गोपाल शर्मा सौरव शर्मा प्रशांत शर्मा धर्मेंद्र तिवारी अंतर्राष्ट्रीय कलाकार मुरारी लाल तिवारी पंडित विनोद शर्मा एडवोकेट पूरनलाल एडवोकेट वैद्य चंद्रमोहन गोस्वामी शास्त्री भगवत स्वरूप गोस्वामी महंत बाबा राघव शरण सुरेश चंद शर्मा महंत सीताराम दास महंत राम कुमार दास त्यागी महंत भागवत आनंदपुरी महंत अनंत बिहारी शरण दास महंत राकेश चतुर्वेदी बार एसोसिएशन मथुरा के पूर्व अध्यक्ष प्रख्यात अपराध अधिवक्ता पंडित संतोष कुमार शर्मा पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन सुशील शर्मा पूर्व सचिव बार एसोसिएशन मथुरा राजकुमार उपाध्याय वरिष्ठ अधिवक्ता विजय कृष्ण देव शर्मा अजय अग्रवाल आदि लोगों ने हर्ष व्यक्त किया और अपनी जिम्मेदारी को कर्तव्य निष्ठा के साथ संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे जिससे मथुरा जनपद में युवाओं को एक सूत्र द्वारा देश में व्याप्त सामाजिक बुराइयों के खिलाफ समाज से नष्ट करेंगे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट प्रकाशित ।
Published by Rajesh kumar verma
Comments