रक्तदान महादान को चरितार्थ करते हुऐ अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने नवरात्र के प्रथम दिन रक्तदान कर किया पूजा अर्चना की शुरुआत
रक्तदान महादान को चरितार्थ करते हुऐ अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने नवरात्र के प्रथम दिन रक्तदान कर किया पूजा अर्चना की शुरुआत
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
एनजीओ संघ बिहार के सचिव संजय कु० बबलू अधिवक्ता ने मां समान सुनैना देवी को अपने जीवन का 45 वां रक्तदान कर दिया उनके पुत्र को जीवनदान
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 सितंबर, 2022)। समस्तीपुर जिला के दूधपुरा निवासी एनजीओ संघ बिहार के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन मां समान सुनैना देवी को अपने जीवन का 45 वां रक्तदान देकर दिया उनकी पुत्र को जीवनदान।
बताते हैं कि ए पॉजिटिव ब्लड 1 यूनिट उनके जीवन की रक्षा के लिए उनके पुत्र को प्रदान कर मां भगवती के पूजा की शुरुआत किया ।
समाज के दलितों और शोषितों की सेवा और जरूरतमंद की मदद से बढ़कर कोई पूजा नहीं होती है । इस अवसर पर श्री संजय ने कहा की मन की स्वच्छता सबसे बड़ी पूजा है । आप सत्य को स्वीकार नहीं करते ।
मन में दूसरे के प्रति द्वेष भाव रखते हैं और नवरात्रि के 9 दिन फल फूल खाकर देवी की अर्चना करते हैं तो देवी आपकी पूजा को स्वीकार नहीं करेगी । जरूरतमंद की मदद ही आपके जीवन की सबसे बड़ी पूजा है ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments