बिहार में डेंगू मच्छर का प्रकोप जारी, नगर प्रशासन कुंभकर्णी नींद में, ज़िला प्रशासन मौन

 बिहार में डेंगू मच्छर का प्रकोप जारी, नगर प्रशासन कुंभकर्णी नींद में, ज़िला प्रशासन मौन


जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र इंदू प्रभा की रिपोर्ट


बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन ने स्वास्थ्य मंत्री एवं नगर विकास मंत्री से कहा -  शहर वासियों को डेंगू वायरस से बचाएं


नाले की नहीं हुई सफाई महीनों से, जगह जगह कचरों का अंबार

खगड़िया,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 अक्टूबर, 2022 )। बिहार राज्य में नगर प्रशासन की लापरवाही और कुंभकर्णी नींद में रहने के कारण नगर परिषद सहित नगर निगम क्षेत्र के नागरिक डेंगू बुखार के शिकार हो रहे हैं। इस प्रकार डेंगू का कहर राज्य में जारी है। खगड़़िया शहर सहित राज्य के विभिन्न जिलों में समस्तीपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, बेगूसराय, मुंगेर इत्यादि शहरों के विभिन्न मुहल्ले में नाले की नियमित सफ़ाई नहीं होने से नाला जाम की समस्या बनी हुई है।

उक्त बातें बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ० अरविन्द वर्मा ने मीडिया से कही । आगे उन्होंने कहा की नाले का पानी सड़ रहा है। मच्छरों का प्रजनन तेजी से बढ़ रहा है। इसी में ए डी एच मच्छर काटने से डेंगू बुखार से नागरिक पीड़ित हो रहे हैं। जिले में डेंगू मच्छर महामारी का रूप ले रहा है। बावजूद इसके नगर परिषद के संबंधित कर्मियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। वहीं कहीं - कहीं ऊपर ही ऊपर फॉगिंग कर नगर परिषद प्रशासन द्वारा खानापूर्ति की जा रही है। वहीं बढ़ रहे मच्छरों को रोकने का प्रयास नहीं किया जा रहा है।

डॉ० वर्मा ने कहा की शहीद प्रभु नारायण चौक पर कूड़े कर्कटों को जमा कर शहीद का सम्मान कर रही है । नगर परिषद खगड़िया बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ० अरविन्द वर्मा ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री एवं नगर विकास मंत्री से निवेदन किया है कि खगड़िया शहर वासियों को डेंगू वायरस से बचाने का कोई ठोस कदम उठाएं।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र इंदू प्रभा की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित