जनमानस अपने घरों के कूलरों आदि में पानी का जनाव न होने दें क्योंकि बैक्टरिया मच्छरों की उत्पति इसी कारण से होता हैं : राजेश कुमार वर्मा

 जनमानस अपने घरों के कूलरों आदि में पानी का जनाव न होने दें क्योंकि बैक्टरिया मच्छरों की उत्पति इसी कारण से होता हैं : राजेश कुमार वर्मा                                     

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट                 


युग क्रांति दल किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा 

समाचार डेस्क /भारत ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन ०४ सितंबर २०२१ )। बिहार राज्य के जिलों में डेंगू मच्छरों का प्रकोप दिनोंदिन बढ़ते ही जा रहा है । जिसके कारण  छोटे छोटे बच्चों के साथ ही बड़े बुजूर्ग मरेलिया वायरस के शिकार हो रहे है । मलेरिया बुखार व उससे पीड़ित परिवार के साथ साथ अन्य लोगो को इससे बचाव के साथ ही डेंगू,मलेरिया वायरस बुखार से नियंत्रण करने के उद्देश्य से युग क्रांति दल ( किसान प्रकोष्ठ ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने जल प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को अपील करते हुऐ प्रेस के माध्यम से कहा है की कूलर, पॉटस, पुराने बर्तन, घर के कोना इत्यादि जगहों में गंदे पानी का जमाव न होने दें । अगर पानी का जमाव है तो स्वंय खड़े रहकर जमा पानी को साफ करवाएं और डी.डी.डी पाउडर ( एण्टीलार्वा ) का छिड़काव करायें । उन्होने घनी आबादी के क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुऐ कहा की बच्चों को बुखार आने पर पैरासिटामोल टेब्लेट के साथ ही ओ.आर.एस का घोल पिलाऐं ।जिससे उनको डिहाईड्रेशन न होने पाये । इसके साथ ही सुझाव देते हुऐ कहा की किसी अनाधिकृत चिकित्सकों से उपचार कराऐं वैध चिकित्सकों से ही उपचार कराऐ। बच्चों को दवा का डोज अधिक मात्रा में ना दें । जिससे की बच्चों की प्लेट्लेट्स कम हो। दवा के अधिक सेवन के कारण ब्लीडिंग सम्भावना बन जाता है । श्री वर्मा ने जनमानस से निवेदन किया है की वह इस मुहिम में अभी  से लग जाए । उन्होने आगे कहा की हरेक घर से जमा पानी, आस-पास की गंदगी हटवाऐं और  नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग से अनरोध किया है की डी.डी.टी ( एण्टीलार्वा ) का छिडंकाव जल्द से जल्द कराऐं ताकी उत्पन्न हो रहे बैक्टीरिया वायरस मच्छरों का लार्वा की उत्पति ना हो सके ।   


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित