30 जून को प्रतिवाद मार्च निकाल प्रधानमंत्री का पुतला फूंकेगा वामपंथी कार्यकर्ता

  30 जून को प्रतिवाद मार्च निकाल प्रधानमंत्री का पुतला फूंकेगा वामपंथी कार्यकर्ता 

जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट 

                           बैठक में उपस्थित वामपंथी सदस्य

खगड़िया,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जुन,2021)।  30 जून को प्रतिवाद मार्च निकाल प्रधानमंत्री का पुतला फूंकेगी वामपंथी कार्यकर्ता । 

बताते हैं कि वामपंथी दल , भाकपा , माकपा,  भाकपा माले , भाकपा माले लिबरेशन , स्वराज इंडिया , एस यू सी आई सी का संयुक्त बैठक सीपीएम कार्यालय खगड़िया में हुई , जिसकी अध्यक्षता माले लिबरेशन के जिला सचिव अरुण दास ने किया । 
बैठक में बढ़ती महंगाई, डीजल पेट्रोल के दाम सौ पार करने, भ्रष्टाचार , कोरोना वायरस आदि सवालों को लेकर तथा किसान आंदोलन को पुरजोर समर्थन करने हेतु 30 जून 2021 को देश व्यापी आह्वान पर प्रतिवाद मार्च निकालकर राजेंद्र चौक पर पुतला दहन प्रधानमंत्री का करने का निर्णय लिया गया । बैठक में भाकपा के जिला सचिव प्रभाकर सिंह , माकपा के जिला सचिव संजय कुमार, भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव,   माले लिबरेशन के प्राणेश कुमार, स्वराज पार्टी के राजनेता विजय सिंह, एस यू सी आई सी के नेता जितेंद्र कुमार , कुंदन कुमार आदि ने भाग लिया । 


नेताओं ने कहा कि आज पूरा देश संकट के दौर से गुजर रहा है । देश में किसान आंदोलन चरम पर है । आम जनता कोरोना से त्राहिमाम है । आसमान छूती महंगाई आम जनता की कमर तोड़ रही है । भ्रष्टाचार चरम पर है। ऐसी परिस्थिति में आम जनता केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोशित हो प्रतिवाद मार्च निकाल कर प्रधानमंत्री का पुतला दहन करने तक विवश है किंतु सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है उल्टे केंद्र सरकार दमनकारी नीति बनाकर लाठी गोली की सरकार चला रही है। नेताओं ने कहा कि जब तक यह तानाशाह दमनकारी सरकार को गद्दी से उतार नहीं फेंकेगें , तब तक आम जनता का, देशवासियों का कल्याण होना संभव नहीं है।  नेताओं ने बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 30 जून को प्रतिवाद मार्च निकालकर राजेंद्र चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया जाएगा ।  आंदोलन में नेताओं ने अधिक से अधिक जनसंख्या में आम जनता को भाग लेने का आह्वान किया।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित