वामदलों ने की मशाल जुलूस निकालकर आम हड़ताल को सफल बनाने की अपील

 वामदलों ने की मशाल जुलूस निकालकर आम हड़ताल को सफल बनाने की अपील 

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 


     भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने निकाली मशाल जुलूस

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 नवंबर, 2020 ) । निजीकरण, छंटनीकरण, मजदूर विरोधी अध्यादेश, किसान विरोधी कानून आदि के खिलाफ 26 नवंबर को वामदलों से संबंधित मजदूर संगठनों के अह्वान पर राष्ट्रीय आम हड़ताल के पूर्व संध्या पर बुधवार को शहर के स्टेशन चौराहा से भाकपा माले, माकपा, भाकपा एवं संबंधित विभिन्न मजदूर संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने हाथों में मशाल लेकर नारे लगाते हुए मशाल जुलूस निकाला ।

जुलूस बाजार क्षेत्र के विभिन्न भागों का भ्रमण कर स्टेशन चौक पर सभा में तब्दील हो गया । सभा की अध्यक्षता सीटू के रधुनाथ राय ने की । माले के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, अशोक राय, महेश पासवान,इंसाफ मंच के डा० खुर्शीद खैर, राजकुमार चौधरी, एटक के सुधीर कुमार देव, भाकपा के शत्रुधन पंजी,

बबलू कुमार, राजेंद्र राय, सुरेन्द्र कुमार मुन्ना, देवेंद्र सिंह, प्रयागचंद मुखिया, अर्जुन कुमार, माकपा के राजाश्रय महतो, मनोज गुप्ता, बीएसाएसआर के श्याम सुंदर, रामसागर पासवान, राम प्रकाश राय, सत्यनारायण सिंह आदि ने सभा को संबोधित करते हुए छात्र, नौजवान, मजदूर, किसान, दुकानदार, बुद्धिजीवियों से हड़ताल में सक्रिय समर्थन हड़ताल को सफल बनाने की अपील की ।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय समस्तीपुर से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रसारित व प्रकाशित ।

Comments