बाल अधिकार संरक्षण आयोग,बिहार अध्यक्ष डॉ० प्रमिला कुमारी ने बेगूसराय के बाल गृह, बालिका गृह, दत्तक गृह सहित SOS के साथ ही कुछ आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षण

 बाल अधिकार संरक्षण आयोग,बिहार अध्यक्ष डॉ० प्रमिला कुमारी ने बेगूसराय के बाल गृह, बालिका गृह, दत्तक गृह सहित SOS के साथ ही कुछ आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षण


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान के साथ नेहा कुमारी की रिपोर्ट


बाल गृह, बालिका गृह, दत्तक गृह सहित SOS के साथ ही कुछ आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करती बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की अध्यक्षा डॉ० प्रमिला कुमारी

बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 जनवरी, 2023 )। बाल अधिकार संरक्षण आयोग ,बिहार की अध्यक्षा डॉक्टर प्रमिला कुमारी ने बेगूसराय के बाल गृह ,बालिका गृह, दत्तक गृह सहित SOS के साथ ही कुछ आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया ।


निरीक्षण के दौरान बेगूसराय की Adcpu गीतांजलि जी भी साथ थी । आंगनबाड़ी ‌केन्द्र की जांच के उपरांत अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिया गया कि जो भी सरकार के तरफ से पोषाहार बच्चों को दिया जाता है उसे मीनू के अनुसार दिया जाए ।

उसमें किसी तरह की कटौती नहीं किया जाए । साथ ही सभी होम के सुपरिटेंडेंट को भी निर्देश दिया गया कि जितने भी बच्चे होम में रहते हैं सभी को सुरक्षा के साथ-साथ शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाए ।

इसके साथ ही दत्तकगृह के बच्चे पर भी ठंड के मौसम में विशेष निगरानी रखा जाए कोई भी परिवार दत्तकगृह से बच्चे को गोद लेना चाहते है, तो कारा से रजिस्ट्रेशन

करवा सकते हैं और बच्चों को गोद ले सकते हैं साथ ही s.o.s. में वैसे बच्चों को रखा जाता है जहां जो गरीब और अनाथ बच्चे हैं उन्हें वहां पढ़ाई खाने पीने रहने की पूरा व्यवस्था संस्था के द्वारा किया जाता है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान के साथ नेहा कुमारी की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित