बांध की सुरक्षा हेतु मॉनिटरिंग टीम गठित कर हवाई सर्वेक्षण की है जरूरत : पंकज

 बांध की सुरक्षा हेतु मॉनिटरिंग टीम गठित कर हवाई सर्वेक्षण की है जरूरत : पंकज

अधिकतर किसान ऐसे हैं जो बटाई पर कृषि कार्य करते हैं, सरकार इन्हें भी जल्द से जल्द फसल मुआवजा दें :पंकज कुमार

सिवान जिलासंवाददाता राजीव रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट

रघुनाथपुर/सिवान,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 अगस्त, 2020 ) । अखिल भारतीय सवर्ण युवा मोर्चा सीवान के कार्यकारी जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया।जहां पंकज कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान यह देखा कि सुरक्षा बांध जो की सरयू नदी पर बना हुआ स्थित है वह कई जगहों पर कमजोर हो चुका है।जहां उस बांध की सुरक्षा हेतु मिट्टी की भराई कार्य के लिए प्रखंड के अधिकारियों से मांग की गई।वहीं एक मॉनिटरिंग टीम को गठित करने हेतु इस सुरक्षा बांध पर लगाया जाए ताकि पिछले कुछ दिनों से हो रहे सरयू नदी के जल स्तर में वृद्धि के कारण बांध क्षतिग्रस्त होने का भय बना हुआ है।जिससे की तटवर्ती गांव की आम जनता काफी परेशान है एवं सरयू नदी पर बने बांध को सरकार के आला अधिकारियों द्वारा एवं  क्षेत्र प्रभावी जनप्रतिनिधि सांसद विधायक द्वारा अभी तक निरीक्षण नहीं किया गया है।

वहीं इन्होंने आने वाले चुनाव के भावी प्रत्याशीयों से भी यह मांग किया कि आप लोग कम से कम सुरक्षा बांध का दौरा करें और यहां की जनता का दुख दर्द को समझे।आपकों मालूम हो कि दियारा क्षेत्र के सभी किसानों के फसल बर्बाद हो चुके हैं जिसमें मक्का ज्वार बाजरा एवं धान के फसल प्रमुख हैं।जहां सरकार किसानों को उचित मुआवजा जल्द से जल्द देना चाहिए।वहीं मौके पर उपस्थितपंकज सिंह ने सरकार से यह भी मांग किया कि बहुत सारे ऐसे किसान हैं जो बटाई पर कृषि कार्य कर रहे हैं उनको भी जल्द से जल्द उचित मुआवजा मिले।जहां इस कोरोनावायरस महामारी में लोग इस कोविड-19 से परेशान हैं तो वहीं बाढ़ के कहर को देखते हुए किसानों के फसल बर्बाद हो चुके हैं।जहां सरकार जल्द से जल्द किसानों के लिए कुछ ठोस कदम उठाए एवं सिवान जिले के आला अधिकारी सरयू नदी के तट पर स्थित सभी गांव का दौरा करें निरीक्षण करें।तथा जनप्रतिनिधि भी अपने स्तर से निरीक्षण करते रहें।

आपकों मालूम हो कि सरयू नदी के तट पर बसे हुए लगभग दरौली रघुनाथपुर सिसवन प्रखंड के दर्जनों गांव बाढ़ की विभीषिका झेलने के लिए विवश हो सकता है। अगर बांध कहीं टूटती है तो यहां के सारे क्षेत्र जलमग्न हो सकते हैं।जैसे कि दरौली से लेकर के नरहन नवादा ,हरपुर, बड़ुआ, कौसर बगीचा, विंनटोला, गभीरार,कौसड. सुभहाता, भागर, गंगापुर सिसवन , ग्यासपुर, ताजपुर इत्यादि तटवर्ती क्षेत्रों के गांव बाढ़ के प्रकोप से प्रकोप से घिरे हुए हैं।अतः राज्य सरकार से अपील है कि हवाई सर्वेक्षण कर जनहित में कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti...

Comments