दुधपुरा बाजार से मंगलगढ़ जाने वाली मुख्य सड़क झील मेंं तब्दील
दुधपुरा बाजार से मंगलगढ़ जाने वाली मुख्य सड़क झील मेंं तब्दील
हसनपुर संवाददाता बिपिन कुमार की रिपोर्ट
सड़क बना झील
हसनपुर/समस्तीपुर, बिहार (जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18जून,2020)। हसनपुर प्रखंड के दुधपुरा बाजार से मंगलगढ़ जाने वाली मुख्य सड़क पर बारिश के समय मेंं पानी लग जाने से सड़क झील मे तब्दील हो गया है । विदित है की इस सड़क से मंगलगढ़ पोस्ट ऑफिस जाने मेंं आस पास के कई गांवो के लोगोंं को आने जाने मेंं काफी कठिनाईयोंं का सामना करना पड़ता है । बताया जाता है कि मेन दुधपुरा बाजार मेंं सड़क पर कीचड़ और पानी रहने से स्थानीय दुकानदार एवं ग्राहकों को जरुरी सामानोंं की खरीदारी करने मेंं भी काफी परेशानी होती है ।
स्थानीय ग्रामीण दुधपुरा बाजार के रजनीश कुमार एवं अन्य ग्रामीणों ने इस आशय की सूचना स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं सरकार से गुहार लगाया की इस रास्ते को अविलम्ब मरम्मत किया जाये ताकी आस पास के गाँव एवं दुकानदारों एवं ग्राहकों को समस्या से निजात मिल सके । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिपिन कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
Comments