फर्जी केवाला दिखाकर जबर्दस्ती भूमि दखल कब्जा करने का आरोप लगाते हुए किया जिला प्रशासन से कब्जा दिलाने सहित उचित मुआवजा देने की मांग

 फर्जी केवाला दिखाकर जबर्दस्ती भूमि दखल कब्जा करने का आरोप लगाते हुए किया जिला प्रशासन से कब्जा दिलाने सहित उचित मुआवजा देने की मांग


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ गुड्डू कुमार की रिपोर्ट


पत्रकार के समक्ष रुबरु हो अशोक यादव ने सुनाई अपनी आपबीती

खगड़िया, बिहार से समाचार विस्तार से ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 सितंबर, 2022 ) । खगड़िया जिला के मानसी प्रखंडान्तर्गत ग्राम रोहियार अंचल चौथम थाना चौथम जिला खगड़िया निवासी अशोक यादव ने जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुऐ भूमि की नापी कराते हुऐ अधिग्रहण कराने की मांग प्रेस के माध्यम से किया है ।


अशोक यादव ने हमारे संवाददाता को बताया की फर्जी केवाला बताकर शत्रुध्न यादव एवं उसका बेटा साजिश रच ज़मीन दखल करना चाहता है । रुबी देबी पति अशोक यादव का कहना है कि मै हितलाल के वंशज से जमीन लिया हू । भूमि हड़पने की साजिश बताते हुऐ उन्होंने कहा कि दमड़ी सिंह के पांच लड़का था हितलाल सिंह, खुबलाल सिंह, हियालाल सिंह, लालजी सिंह के साथ परमेश्वरी सिंह है।

उन्होंने आगे बताया कि हितलाल सिंह के वंशज से मैनें दिघरी मौजा अंतर्गत प्लांट संख्या 256 में 9 बीघा जमीन अंकित था । जिसमें से शत्रुघ्न यादव ( 4 बीघा 10 कट्ठा ) चार बीघा दस कट्टा लिया  व ( 4 बीघा 10 कट्ठा ) चार बीघा दस कट्टा ज़मीन रूबी देवी पति अशोक यादव लिया ।  लेकिन शत्रुघ्न यादव 4 बीघा 10  कट्टा ज़मीन लेने के बजाय पुरे 9 बीघा भूमि साजिश रच हड़प करना चाहता है ।

श्री अशोक यादव ने आगे कहा कि पूर्व में अंचलधिकारी, कर्मचारी, अमीन, रजिस्टार ऑफिसर, जमीन मालिक दोनो पक्ष के जमीन देने व लेनेवाला ग्रामीण व्यक्ति भी उपस्थित हो नापी किया । जिसको दोनों पक्ष मानकर अपना -अपना स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर कर दिया गया ।

दूसरी ओर  अधिकारी व कर्मचारी को बलगलाकर वरीय पदाधिकारियों को झुठा आवेदन देकर शत्रुघ्न यादव के साथ ही उनके परिवार के लोग बेबजह परेशान करते रहते है । इसके साथ ही अशोक यादव का कहना है की कोई भी पदाधिकारी आवें या दस समाज के लोग बैठे या अमीन लाकर अपनी हिस्से की जमीन वो लोग कभी भी नापी करवा ले सकता है । लेकिन किसी पर झुठा आरोप मत लगाए की मेरा जमीन हड़प लिया है।

उसपर मानहानी के साथ ही चार सौ बीस सहित 211 का मुकदमा होना चाहिए । श्री अशोक यादव ने जिला प्रशासन से प्रेस के माध्यम से मिथ्या आरोप लगाने वाले आरोपी शत्रुघ्न यादव पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुऐ उचित मुआवजा देने की बात कही है ।

 https://youtu.be/aHX2H31Ua40


भूमि कब्जा करने को लेकर अशोक यादव ने पत्रकार से गुहार लगाते हुए क्या कहां सुनने के लिए बने रहे जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन के साथ..


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ गुड्डू कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित