परबत्ता बीडीओ की गुंडागर्दी की वीडियो हुई वायरल बिना मतलब दो युवकों पर किया लाठीचार्ज ग्रामीण कर रहे बीडीओ पर कार्रवाई की मांग
परबत्ता बीडीओ की गुंडागर्दी की वीडियो हुई वायरल बिना मतलब दो युवकों पर किया लाठीचार्ज ग्रामीण कर रहे बीडीओ पर कार्रवाई की मांग
जनक्रांति कार्यालय से खगड़िया ब्यूरो चीफ गुड्डू कुमार की रिपोर्ट
दो युवक नियम के विरुद्ध चुनावी प्रकिया में बाधा डालने की कोशिश कर रहे थे जिन्हें काफी कहासुनी के बाद माफीनामा पत्र भराकर रिहा कर दिया गया : प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार
खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 सितंबर, 2022 )। खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के बीडीओ अखिलेश कुमार कि गुंडागर्दी कि एक ऐसी तस्वीर सामने आ रही है जिन्हें आप देखकर दंग रहे जाऐगे ।
ये मामला सोमवार की है जहां वर्तमान समय तक मे नगर परिषद चुनाव की प्रकिया चल रही है और सोमवार को भी प्रखंड कार्यालय परबत्ता मे चुनावी प्रकिया ही चल रही थी जहां चुनाव के निर्धारित समय मे आम आदमी कि प्रवेश पूर्णतः बाधित होने कि नियम है और सिर्फ एक प्रत्याशी और उसके एक प्रस्तावक की प्रवेश का आदेश है।
जहां चुनावी व्यवस्था को लेकर एक दो नहीं तीन भी नहीं बल्कि चार- चार जगह पर पुलिस कड़ी मुस्तेदी से जांच कर रहे है । जिसके बावजूद भी दो युवक पुलिस प्रशासन के सामने जबरदस्ती प्रवेश कर गया और मौजूद पुलिस कर्मी ने मुकदर्शक बने रह गये।
आखिर पुलिस प्रशासन कहा तक मुस्तैद है ड्यूटी पर ऐ जगजाहिर हो गया। जबकि वही आख़िरकार काउंटर पर पहुंच ही गया।
और परबत्ता बीडीओ अखिलेश कुमार हुड़दंग मचाने के बाद दोनों युवकों से कहा-सुनी के बाद पुलिस की गिरफ्त से रिहा भी कर दिया गया।
वही पुछताछ मे परबत्ता बीडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि दोनों युवक नियम के विरुद्ध चुनावी प्रकिया में बाधा डालने की कोशिश कर रहे थे ।
जिन्हें काफी कहासुनी के बाद माफीनामा पत्र भराकर रिहा कर दिया हे। उधर युवक सुप्रभाष ने कहा कि कर्मचारी के बुलावे के बाद मै अंदर गया था जहां गाली गलौज और मेरे साथ मार पीट कि घटना को अंजाम दिया गया।
अतः परबत्ता बीडीओ अखिलेश कुमार के द्वारा दोनों युवकों पर लाठीचार्ज को लेकर ग्रामीण कार्रवाई कि माँग कर रहे है।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा खगड़िया ब्यूरो चीफ गुडडू कुमार कि रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments