द प्लुरलस पार्टी ने चलाया हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में सदस्यता अभियान

 द प्लुरलस पार्टी ने चलाया हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में सदस्यता अभियान 

जनक्रान्ति कार्यालय से अनुमंडल ब्यूरो धीरज कुमार पोद्दार की रिपोर्ट 

     द प्लुरलस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते नवयुवक 

रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 मार्च, 2021 ) । समस्तीपुर जिले के रोषड़ा अनुमंडल अंतर्गत हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में द प्लुरलस पार्टी द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान । बताते है की द प्लुरलस पार्टी के जिला सचिव प्रवीण कुमार सिंह सेवानिवृति नौसैनिक के द्वारा हसनपुर विधानसभा क्षेत्र  140 के अतापुर गांव में चलाया सदस्यता अभियान ।  जिसमें युवाओं ने काफी उत्सुकता से सदस्यता लिया । मौके पर नीलेश कुमार सिंह, मनोरंजन, कार्तिक, नंदन, मनोज साह इत्यादि उपस्थित थे ।

 

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनुमंडल ब्यूरो चीफ धीरज कुमार पोद्दार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments