विश्व शांति नववर्ष -2021 श्री श्री 108 अष्ट्याम महायज्ञ को लेकर ग्रामीणों ने निकाली राम धुन के साथ भव्य कलश यात्रा

 विश्व शांति नववर्ष -2021 श्री श्री 108 अष्ट्याम महायज्ञ को लेकर ग्रामीणों ने निकाली राम धुन के साथ भव्य कलश यात्रा 

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

अष्ट्याम महायज्ञ कलश यात्रा में शामिल नवयुवती व आयोजक मंडल कलश में जल लेकर अष्ट्याम स्थल की ओर किया प्रस्थान

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 दिसम्बर, 2020 ) । नववर्ष -2021  के आगमन और वैश्विक महामारी काल वर्ष 2020 की विदाई के अवसर पर नववर्ष विश्व शांति को लेकर ग्रामीणों ने राम धुन के साथ भव्य कलश यात्रा निकाला ।

स्थानीय मूसापुर पंचायत अंतर्गत ब्रह्मा स्थान काजीचक धरमपुर वार्ड नंबर 12 के समस्त ग्रामीणों के सहयोग से आने वाले वर्ष 2021 शांति और खुशहाल मय हो और विश्व के लोगों को शांति अमन चैन प्राप्त हो !

क्योंकि अंत वर्ष 2020 में आमजन वैश्विक महामारी कोरोना के डर साए में जीते जीते त्रस्त हो चुके हैं अष्टयाम महायज्ञ आयोजित किया ।

विश्व शांति को लेकर नववर्ष के आगमन की पूर्व संध्या पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विशनपुर बथुआ निवासी पंडित गोपाल मिश्र, रत्नेश्वर मिश्र, मनोज मिश्र, सोनू मिश्र के साथ राम धुन  भजन कीर्तन मंडली सीताराम सीताराम जय जय सीता राम के भजन कीर्तन मंडली जगन्नाथ राय निजामत

निवासी के द्वारा एक दिवसीय श्री श्री 108 अष्ट्याम महायज्ञ कार्यक्रम संपन्न किया गया ।  मौके पर हरिचरण दास,भाग्य नारायण दास, अशर्फी सहनी, कृष्ण कुमार दास, अजय चौधरी, देवनारायण चौधरी, जग्रनाथ चौधरी, सुर्य नारायण सहनी, रेणू कुमारी, रंजू कुमारी, भागवंती कुमारी, सुलेखा कुमारी, ममता , 

राजेश कुमार दास, सुनील राय, अमरेश राय , गणेशी सहनी , धर्मवीर सहनी, बबलू सहनी, मुकेश दास, सुनीता देवी, कामनी कुमारी, दायवती देवी, रंजीत कुमार चौधरी, सुनीता देवी, तिलेश्वरी देवी, गोलकी देवी, सुर्य नारायण दास, आजाद कुमार, सुमित कुमार इत्यादि श्रद्धालु ग्रामीण महिला पुरुषों ने अष्ट्याम को सफल बनाने के साथ ही कलश यात्रा को शांति मय सफल बनाया ।  

कलश यात्रा में शामिल 108 नवयुवतियों बच्चे ने अपने मस्तक पर कलश भरकर पांव पैदल अष्ट्याम स्थल तक पहुंच अष्ट्याम महायज्ञ हेतू कलश स्थापित किया ।

उपरांत सभी कलश यात्रा में शामिल नवयुवतियों को आयोजक मंडली द्वारा प्रसाद ग्रहण कराया गया । 


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक /सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित । । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित