गंगा की उपधारा में नौका डूबी 16 की बची जान एक हुआ लापता
गंगा की उपधारा में नौका डूबी 16 की बची जान एक हुआ लापता
जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट
नाव हादसे की खबर सुन ग्रामीणों की जुटी भीड़
खगड़िया, बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 अक्टूबर, 2021)। परबत्ता प्रखंड अंतर्गत दुधैला में गंगा नदी के उपधारा में नाव डूबी गई, छोटी नाव पर दियारा से घास लेकर लौटने के दौरान यह हादसा हुआ नाव पर 17 लोग सवार थे जिसमें से 16 लोग सुरक्षित नदी से बाहर निकले, जबकि एक महिला लापता है जिसकी खोजबीन की जा रही है। लापता की खोज को लेकर एसडीआरएफ टीम भी पहुंचकर खोजबीन में जुटी है मौके, पर लोगें की भीड़ उमड़ी है।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments