रालोसपा जिला सचिव पर बंगरा थानाध्यक्ष द्वारा दर्ज झूठे मुकदमे को वापस लेने के साथ ही जांजकर दोषमुक्त करार देने की किया रालोसपा नेताओं ने मांग

 रालोसपा जिला सचिव पर बंगरा थानाध्यक्ष द्वारा दर्ज झूठे मुकदमे को वापस लेने के साथ ही जांजकर दोषमुक्त करार देने की किया रालोसपा नेताओं ने मांग 

              रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत कुमार

जनक्रान्ति रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 अगस्त, 2020 ) । रालोसपा जिला सचिव पर बंगरा थानाध्यक्ष द्वारा किया गया गया झूठे मुकदमे को वापस लेने के साथ ही जांजकर दोषमुक्त करार देने की मांग प्रखंड अध्यक्ष ने किया । बताया जाता है कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ताजपुर प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत कुमार ने प्रेस ब्यान जारी कर कहा कि पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधान सभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार पर दिनांक - 08 अगस्त 2020 को नेशनल हाईवे थाना बंगरा कांंड संख्या - 90/2020 में लगाये गये झुठे आरोप का निष्पक्ष जांच कर इनको दोषमुक्त किया जाय नहीं तो पाटीॅ थाना का घेराव करेगी।

दोषपूर्ण करार देने की मांग करने वाले में जिलाध्यक्ष समस्तीपुर अनंत कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष बिहार रामदयालू महतो, राष्ट्रीय सचिव बिहार शशांक प्रियदर्शी, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष समस्तीपुर आदित्य कुमार ठाकुर, प्रदेश महासचिव बिहार विनोद चौधरी निषाद,विधि प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव बिहार ब्रजकिशोर शर्मा, महिला प्रकोष्ठ जिला महासचिव समस्तीपुर अर्चना भारती, सुनीता शर्मा, इन्द्रजीत कुमार, मदन कुमार, विजय प्रसाद सिंह, तरूण कुमार, चंदन कुमार, रविकांत कुमार, एवाद सदरी, अमीत कुमार, कौशल किशोर कौशिक, मनोज कुमार सिंह, श्याम लाल दास इत्यादि शामिल है।

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti...

Comments