बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान हुऐ हादसे में डूबकर हुई तीन बच्चें की मौत एक की हालत गंभीर
बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान हुऐ हादसे में डूबकर हुई तीन बच्चें की मौत एक की हालत गंभीर
रोषड़ा ब्यूरो बिपिन कुमार यादव के साथ पलटन साहनी संवाददाता की रिपोर्ट
नदी में डूबने से हुई 03 बच्चों की मौत, एक की हालत गंभीर सूचना मिलने पर जांच के लिए पहुंची पुलिस
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 अगस्त, 2020 ) । समस्तीपुर जिला के रोसड़ा अनुमंडल अन्तर्गत रोषड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई। एक बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रोसड़ा थाना क्षेत्र के रहुआ गांव की है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रोसड़ा थाना के एसआई अशोक कुमार सिंह मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
नहाने के दौरान हुआ यह हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक रोसड़ा थाना क्षेत्र के रहुआ गांव से 4 बच्चे सभी बच्चे नदी में नहाने चले गए।
नहाने के दौरान 3 बच्चे वहीं फंसे रह गए।
स्थानीय लोगों ने तीनों बच्चों को बाहर निकाला तीनों का मौत मौके पर ही गई। और एक का निजी अस्पताल रोसड़ा में इलाज चल रहा है।
03 बच्चों की मौत हो गई। मौके पर पंचायत के मुखिया मोहम्मद कुरेश सरपंच हरिकांत झा सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद तालिम नाज बाबूसंजीत शर्मा रोसड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुरंजन कुमारसीआई सत्येंद्र कुमार रोसरा थाना के एसआई राजीव रंजन शिव शंकर सिंह मौजूद थे।
मृतक की हुई पहचान
रहुआ वार्ड नंबर 07 निवासी सनाउल्लाहक के (18) वर्षीय पुत्री निराली परवीन के रूप में हुई है।
पिता मो० मुख्तार (14) वर्षीय पुत्री रोशनी परवीन के रूप में हुई है।
हसनपुर थाना क्षेत्र के पिता मोहम्मद सरवर 16 वर्षीय पुत्री मुस्कान कुमारी के रूप में हुई है मुस्कान रहुआ गांव ननिहाल में ही रहती थी ।
इन को पोस्टमार्टम के लिए बहुत ही प्रयास किया गया लेकिन स्थानीय मुखिया सरपंच अनुरोधकर लिखित रूप से थाना में आवेदन देकर पोस्टमार्टम नहीं करवाने दिया गया इसमें किसी का कोई दोष नहीं है दाह संस्कार के लिए परिजनों को लास सौंप दिया गया।03 बच्चों की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
समस्तीपुर कार्यालय से बिपिन कुुुमार यादव की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti..
Comments