अपनी जान की बाजी लगाने वाली बहादुर बिटिया पुतुल कुमारी को वीरता पुरस्कार दिलाने की जनप्रतिनिधियों ने की मांग

 अपनी जान की बाजी लगाने वाली बहादुर बिटिया पुतुल कुमारी को वीरता पुरस्कार दिलाने की जनप्रतिनिधियों ने की मांग

         अपनी जान की बाजी लगा बचाई दूसरे की जान

सिवान ब्यूरो राजीव रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट 

सिवान,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 अगस्त, 2020 ) । सिवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत पिछले दिनों कौसड. गांव में पुतुल कुमारी नाम की लड़की का बाढ़ के पानी में सरयू नदी में नहा रहे चौथ के व्रत स्नान के दौरान एक महिला एवं एक बच्ची सरयू नदी के पानी में डूब रही थी। जीसको को बचाने के लिए पुतुल कुमारी नाम की 19 वर्षीय लड़की ने अपनी जान की बाजी लगा कर पानी में छलांग लगा दी। जहां इसी दरमियान पानी में गई लड़की पुतुल कुमारी दो लोगों को बचाने के बाद खुद ही के पानी में डूबने लगी जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।

वहीं इस साहसी लड़की की साहस वीरता भरी कार्य को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि व नेता रघुनाथपुर जिला पार्षद सह पूर्वी मंडल अध्यक्ष भाजपा राजबली मांझी एवं अखिल भारतीय सवर्ण युवा मोर्चा के कार्यकारी जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह स्थानीय, मुखिया देवेंद्र नोनिया, भाजयुमो पूर्वी मंडल उपाध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह आदि लोगों ने प्रखंड स्तर के सभी अधिकारियों से यह मांग किया है।की पुतुल कुमारी लड़की जिसने अपने साहस का परिचय देते हुए अपनी जान की परवाह ना करते हुए दो लोगों की जान बचाते हुए खुद मृत्यु के गोद में समा गई।

जहां इस वीर जांबाज लड़की की वीरता को देखते हुए प्रखंड के अधिकारी पुतुल कुमारी को वीरता पुरस्कार के लिए नामित कर जिला प्रशासन को अपना पत्र भेजें। आपकों बता दें कि पुतुल कुमारी का पोस्टमार्टम होने के उपरांत उनके गांव कौसड. में आज उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।अंतिम संस्कार गांव के ही सरयू तट पर कौसर मठिया के समीप किया गया ।

जिसमें सभी नेता व जनप्रतिनिधि के साथ गांव के तमाम लोग शामिल थे। जहां सभी ने नम आंखों से अपने इस साहसी लड़की अपनी बहादुर बिटिया पुतुल कुमारी को श्रद्धांजलि अर्पित किया। आपकों मालूम हो कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए अंतिम संस्कार में शामिल सभी लोग सामाजिक दूरी बनाकर सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए उपस्थित थे।

समस्तीपुर कार्यालय से राजीव रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti...

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित