मिथिलेश हत्याकांड में सखवा पंचायत के मुखिया कारी साह समेत सात पर किया मृतक के परिजनों ने नामजद प्राथमिकी दर्ज

 मिथिलेश हत्याकांड में सखवा पंचायत के मुखिया कारी साह समेत सात पर किया मृतक के परिजनों ने नामजद प्राथमिकी दर्ज

जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट



                   मृतक चन्द्रशेखर राम का फाईल फोटो 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 जुन,2021) । समस्तीपुर जिला के रोसड़ा अनुमंडल के हसनपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत धबोलिया गांव में स्कूल के पीछे गड्ढा में से पिछले दिनों एक युवक का शव हसनपुर पुलिस ने बरामद किया था । मृतक की  पहचान धबोलिया गांव के ही चन्द्रशेखर राम के 20 वर्षीय पुत्र मिथलेश राम के रूप में हुआ था । बताया गया कि मृतक युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण हुआ था । जिसको लेकर मृतक के परिजन ने हसनपुर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है । आवेदन में कहा गया है कि 07 जून को सखवा पंचायत के मुखिया कारी साह पिता स्व० सरयुग साह, संजय साह, मंजय साह, शिव कुमार साह, कृष्ण कुमार साह, लालजीत साह, राकेश साह-पिता कारी साह  व बसंत तांती पिता कारी तांती इत्यादि ने मिलकर 07 जून की रात्री के करीब दो बजे मिथिलेश को फोन कर बुला लिया और बेहरमी से हत्या कर स्कूल के पीछे पश्चिम साइड के गढ्ढे में फेंक दिया । जब 10 जून को गढ्ढे के दिशा में ग्रामीण सुबह पौं फटते ही शौच  करने को गए तो उन लोगों द्वारा शव देखकर हल्ला किया गया । जिससे वहां ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और लोगों ने हसनपुर पुलिस को सूचना दिया । घटना स्थल पर पुलिस पहुंच शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । घटना में नामजद दो आरोपित मंजय साह व लालजीत साह को हसनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वहीं शेष आरोपियों की तलाश जारी है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित