खबर का असर: निशिहारा चक्की से लापता महिला हुई हसनपुर पटसा से बरामद जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन में प्रकाशित खबर का हुआ असर

 खबर का असर: निशिहारा चक्की से लापता महिला हुई हसनपुर पटसा से बरामद जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन में प्रकाशित खबर का हुआ असर

जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट


लापता महिला फूलो देवी पटसा गांव में मिली परिवार में फैला खूशी का माहौल 

बेगूसराय/खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 सितंबर, 2022 ) । जनक्रांति हिंदी न्यूज़ बुलेटिन टीम के खबर का हुआ असर । लापता महिला को खोजने में सफल हुआ जनक्रांति टीम । मालूम है की बेगूसराय जिला के निशिहारा चक्की गांव से कमल यादव की 46 वर्षीया पत्नी फूलो देवी  /पति कमल यादव वार्ड नंबर 13 निशिहारा चक्की-थाना बखरी, जिला बेगूसराय निवासी जो शनिवार की शाम 3:00 बजे से लापता थी। । मिली जानकारी के अनुसार  ग्राम निशिहारा से यह किसी को कुछ बताऐ बिना लापता थी। बताते हैं कि महिला अपने दिमाग से डिस्टर्ब भी थी । जिनका यादाश्त भी कमजोर था । लापता महिला के पति ने आमलोगों से अपील करते हुए कहा था कि जिन भाई को पता चले कृपया करके 97 17 55 84 35 या 99 90 47 54 28 पर संपर्क करें । मिली जानकारी के अनुसार बताते हैं कि उक्त लापता महिला हसनपुर प्रखंड के पटसा गांव में लोगों को मिला । प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा के बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए परिजन ने कहा की ग्राम चक्की निशिहारा थाना बखरी जिला बेगूसराय के निवासी फूलों देवी को उनके घर पहुंचा दिया गया है । पति कमल यादव हर्षोल्लास से कहा कि हमारी पत्नी को घर तक पहुंचाने का काम किया है जनक्रांति हिंदी न्यूज़ बुलेटिन संवाददाता जिन्होंने बिना किसी खर्च के अपने प्रकाशक को महिला की लापता होने की संवाद भेज उसे प्रकाशित करवाया । जिनका जितना ही तारीफ करें उतना ही कम है ।आज फूलों देवी नहीं वापस आई है, फुल कुमारी वापस आई है घर की रोशनी हमारे वापस आ गई हैं । सबसे पहले हम धन्यवाद देना चाहते हैं जो हमारे सहयोगी हैं अनिल कुमार पत्रकार उनको तहे दिल से शुक्रिया अदा करते है । जिनके प्रयास से हमारे घर की रोशनी वापस आ सकी ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments