चाईल्ड लाईन को मिला नवजात बच्चा किया दत्तक ग्रहण संस्थान के हवाले

 चाईल्ड लाईन को मिला नवजात बच्चा किया दत्तक ग्रहण संस्थान के हवाले

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

                                      नवजात शिशु बरामद

समस्तीपुर, बिहार  ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय १९ जनवरी,२०२१)। समस्तीपुर जिला में संचालित चाईल्ड लाईन को मिला नवजात बच्चा किया दत्तक ग्रहण संस्थान के हवाले ।
मिली जानकारी अनुसार बताया जाता है कि चाईल्ड लाईन समस्तीपुर को सूचना मिली कि एक नवजात शिशु शंकर महतो निवासी ग्राम पोखरैला को मिला है । सूचना उपरांत मुफस्सिल थाना और चाईल्ड लाईन टीम बच्चा के पास पहुंच काफी मशक्कत के बाद शंकर महतो से उक्त नवजात शिशु को अपने कब्जे में लेते हुए दत्तक ग्रहण करने वाले संस्थान के हवाले कर दिया। बताया जाता है की गांव वाले के साथ ही शंकर महतो द्वारा शिशु को देने में आनाकानी करने लगे । शिशू बरामदगी बाद तत्कालीन  बाल कल्याण समिति अध्यक्ष नौशाद रज़ा, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अजय कुमार ने कानूनी कार्यवाही पुरी कर  विषेश दत्तक ग्रहण संस्थान के हवाले बरामद किए गए नवजात शिशु को हवाले किया। इस अभियान में मौके पर चाईल्ड लाईन के राकेश मंडल, टीम मेम्बर सोनेलाल ठाकुर, अजीत कुमार, मुकेश कुमार, अवधेश कुमार, नीतू जोसेफ के साथ ही  मुफस्सिल पुलिस प्रशासन शामिल थे।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments