बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकने के लिए संवेदनशीलता के साथ आगे आने की अपील

 बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकने के लिए संवेदनशीलता के साथ आगे आने की अपील

वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति के अध्यक्ष पुतुल देवी की अध्यक्षता में किया गया खुला मंच का आयोजन 

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 नवंबर, 2020 ) । महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार और चाइल्ड लाइन इंडिया फाउण्डेशन, मुम्बई के सहयोग से जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र और चाइल्ड लाइन, समस्तीपुर सब सेंटर, पटोरी के तत्वावधान में मोरवा प्रखंड के इंद्रवारा पंचायत के वार्ड 02 में अवस्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय, पुरुषोत्तमपुर के प्रांगण में वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति के अध्यक्ष पुतुल देवी की अध्यक्षता में खुला मंच का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर वार्ड 2 के पंच सदस्य रूपम कुमारी, विद्यालय के शिक्षक अशोक कुमार, अनिल कुमार एवं हरीश शर्मा नें बाल शोषण के विरुद्ध अभियान चलाने, 1098 के प्रचार-प्रसार में सहयोग करने तथा बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकने के लिए संवेदनशीलता के साथ आगे आने की अपील की। टीम मेम्बर कौशल कुमार, ललिता कुमारी और दिनेश प्रसाद चौरसिया नें बताया कि बच्चों के सम्पूर्ण अधिकारों के सुरक्षा और संरक्षण के लिए संकल्पित होंने की आवश्यकता है।

बाल मजदूरी तथा बाल विवाह पर पूरी तरह से  रोक लगे इसके लिए बाल संरक्षण समिति की संरचना की गई है। बच्चों के बीच कोविद-19 से बचाव के लिए जागरूक करते हुए मास्क वितरण किया गया तथा कोरोना महामारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी जानकारी साझा किया गया।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित