आंगनवाड़ी के शिक्षक व बच्चों के साथ बाल सभा का आयोजन कर चाईल्ड लाईन की सेवाओं के प्रति किया गया जागरूक

 आंगनवाड़ी के शिक्षक व बच्चों के साथ बाल सभा का आयोजन कर चाईल्ड लाईन की सेवाओं के प्रति किया गया जागरूक

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

बाल शोषण के मामलों को खत्म तभी किया जा सकता है जब जनसामान्य बाल शोषण के खिलाफ जागरूक होगें : चाईल्ड लाईन

कानपुर,उत्तरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 अक्टूबर 2021)। चाईल्ड लाईन कानपुर द्वारा नगर में जनसामान्य को बाल शोषण के प्रति सक्रिय करने के उद्देश्य से नगर के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर बाल शोषण के प्रति जागरूक करने व बाल शोषण की घटनाओं  की जानकारी चाईल्ड लाईन कानपुर को देने के उद्देश्य से समय समय पर विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहता है ।

जिस क्रम में आज जी0टी0रोड सकेरा इस्टेट की आंगनवाडी के शिक्षक व बच्चों के साथ बाल सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । क्योंकि बाल शोषण के मामलों को खत्म तभी किया जा सकता है जब जनसामान्य बाल शोषण के खिलाफ जागरूक होगें।

चाईल्ड लाईन के समन्वयक प्रतीक धवन ने बच्चों को बताया कि बच्चों के शोषण के मामलों में ऐसे अराजक तत्व पहले बच्चों पर भरोसा बनाते है इसके बाद उनके साथ शोषण करते है इसलिए यदि बच्चों के पास कोई अंजान व्यक्ति उनसे पहचान बनाने की कोशिश करें तो सर्वप्रथम हमें अपने आसपास किसी बड़े को बताना चाहिए और यदि सदिंग्ध हो तो उनके खिलाफ सूचना चाईल्ड लाईन के निशुल्क न० 1098 व पुलिस को देनी चाहिए।


कार्यक्रम कें दौरान जी0टी0रोड सकेरा इस्टेट की आंगनवाड़ी के शिक्षक व बच्चों को चाईल्ड लाईन कार्यकर्ता अंजना मिश्रा ने चाईल्ड लाईन के नि:शुल्क नम्बर 1098 के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही देश के 600 से अधिक शहरों में चाईल्ड लाईन द्वारा चलायी जा रही बच्चों की आकस्मिक हेल्पलाइन एवं उसके टोल फ्री नम्बर 1098 की उपयोगिता एवं उसके द्वारा हजारों बच्चों को प्रतिदिन मिलने वाले संरक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
साथ ही उन्होंने बताया कि चाईल्ड लाईन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलायी जाने वाली देश की सबसे बड़ी हेल्पलाइन है। उन्होंने बताया कि यदि समाज में किसी भी व्यक्ति को कोई बच्चा भूला भटका, घायल अवस्था में या ऐसा बच्चा जो कि अपनी पारिवारिक स्थितियों के कारण शिक्षा एवं अन्य मूलभूत  सुविधाओं को नहीं प्राप्त कर पा रहा है। इन सभी दशाओं में उक्त बच्चों की मदद करने हेतुु हमें चाहिए कि हम किसी भी फोन से 1098 डायल करके ऐसे बच्चों की सूचना नजदीकी चाईल्ड लाईन में कार्यरत स्वंयसेवकों को दे ताकि यह स्वंयसेवक इन बच्चों की उचित मदद कर सके।


चाईल्ड लाईन कानपुर के निदेशक कमलकान्त तिवारी ने बताया कि यदि बच्चे ही जागरूक होंगे तो बच्चों के शोषण के मामलों में कमी आयेगी और बच्चों की सुरक्षा के लिए पहल कर सकेंगे । जिसमें चाईल्ड लाईन उनकी मदद के लिए निरन्तर प्रयासरत रहेगी और चाईल्ड लाईन से जुड़कर जरूरतमंद बच्चों की मदद में सक्रिय स्वंयसेवक बनेंगे और चाईल्ड लाईन को जरूरतमंद बच्चों कीे सूचना 1098 पर देंगे।


कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से जी0टीेेे0रोड सकेरा इस्टेट की आंगनवाडी के शिक्षकों में लक्ष्मी देवी, सहायिका मीना पासवान, प्रियंका, चाईल्ड लाईन कानपुर के निदेशक कमलकान्त तिवारी, समन्वयक प्रतीक धवन, काउंसलर मंजुला तिवारी, विशाल वर्मा, अंजु वर्मा, आलोक चन्द्र वाजपेयी, नारायण दत्त त्रिपाठी, प्रखर शुक्ला, प्रमोद कुमार शर्मा, अंजना मिश्रा,सोनाली धूसिया सहित 50 से अधिक बच्चे उपस्थित रहे।


जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित