धरना की तैयारी जारी, डा० कफील खान की रिहाई को लेकर भाकपा माले, आइसा, इनौस, इंसाफ मंच का रविवार को धरना
धरना की तैयारी जारी, डा० कफील खान की रिहाई को लेकर भाकपा माले, आइसा, इनौस, इंसाफ मंच का रविवार को धरना
समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट
डा० कफील खान की फाईल फोटो
समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 जुलाई , 2020 ) । देश के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ० कफील खान पर से रासुका हटा कर यूपी के जेल से रिहाई की मांग को लेकर भाकपा माले, आइसा, इनौस एवं इंसाफ मंच द्वारा रविवार को संयुक्त रूप से राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों में लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने घरों में कार्यकर्ता परिवारजनों के साथ धरना देंगे । सोशल साईट्स के माध्यम से इसकी तैयारी करने को लेकर भाकपा माले जिला सचिव प्रोफ़ेसर उमेश कुमार ने अपने कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए हैं । इसके तहत कार्यकर्ता शारीरिक दूरी बनाकर मांगों से संबंधित नारे लिखे कार्डबोर्ड लेकर अपने परिवार जनों के साथ अपने घरों में धरना देकर डॉ कफील खान की रिहाई मांग करेंगे ।
इस आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने शनिवार को देते हुए कहा कि कोरोना के साथ इंसेफेलाइटिस भी फैलने लगा है. डा० कफील खान गत वर्ष भी मुजफ्फरपुर आकर प्रभावित बच्चे का इलाज कर अनेकों बच्चों का जान बचाए थे. इस समय डा० खान की सेवा की जरूरत है ! उन्हें तत्काल रिहा किया जाना चाहिए ।
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित ।
Published by Rajesh kumar verma
Comments