खोरी गांव में विश्व शांति हेतु दो दिवसीय अष्टयाम महा यज्ञ का किया गया आयोजन

 खोरी गांव में विश्व शांति हेतु दो दिवसीय अष्टयाम महा यज्ञ का किया गया आयोजन

                         अष्ट्याम महायज्ञ में शामिल श्रद्धालु

जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरों चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट 

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 फरवरी, 2021 )। समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत भटवन पंचायत के खोरी गांव में विश्व शांति हेतु दो दिवसीय अष्टयाम महा यज्ञ का आयोजन किया गया ।

जिससे आसपास के क्षेत्रों में भक्तिमय का वातावरण बना रहा । जहाँ पर श्रद्धालुओं की भीड़ अष्टयाम मंडप में परिक्रमा कर पूजा अर्चना करते रहे ।

मौके पर जिला राजद के मीडिया प्रभारी बब्लू कुमार यादव ने कहा समाज में इस तरह के आयोजन से समाज की कुरीति खत्म होती है और समाज नवसृजन की ओर अग्रसर रहता है।

मौके पर जिला राजद नेता बबलु कुमार यादव, राजद के वरिष्ठ नेता गणेश्वर मुखिया, कैलाश महतो, अमेरिका साह, महंत महतो, विनो महतो, डॉ पवन कुमार, ऋषि जयपाल, गुप्ता साह, पिंटू साह, सुनील कुमार, विवेक कुमार, श्यामसुंदर कुमार, नीतीश कुमार आदि गांव के गणमान्य लोग शामिल हुए।


जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरों चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments