बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में मुहम्मद आशिक ने 432 अंक लाकर मारी बाजी घर में बना उत्साह का माहौल
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में मुहम्मद आशिक ने 432 अंक लाकर मारी बाजी घर में बना उत्साह का माहौल
जनक्रान्ति कार्यालय से संवाद सूत्र मो० मंजर की रिपोर्ट
मैट्रिक परीक्षा में अव्वल दर्जे करने वाले छात्र -छात्रा
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 अप्रैल, 2021 ) । समस्तीपुर जिला के वारिसनगर प्रखंड अंतर्गत अल्फा कोचिंग सेंटर के छात्र - छात्राओं ने इस साल मैट्रिक की परीक्षा में शत प्रतिशत कामयाबी हासिल की है । जिसमें मुहम्मद आशिक ने 432अंक लाकर अपने परिवार के साथ - साथ कोचिंग का भी नाम रौशन किया है|वहीं अन्य छात्र - छात्राओं में रौशनी परवीन (375),सदफ परवीन(365), जुली परवीन, अशियाना सिद्दीकी, मुहम्मद दिलशाद, इस्मत परवीन, मुहम्मद आशिक, इस्मत परवीन, शगुफ्ता परवीन, शबाना परवीन के अलावा तमाम छात्र छात्राओं ने शतप्रतिशत कामयाबी हासिल की । बच्चों के सफल होने पर वारिसनगर के विधायक अशोक कुमार मुन्ना, समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन,कांग्रेस जिला प्रेसिडेंट मुहम्मद अबू तमीम,जदयू की जिला प्रेसिडेंट अश्वमेघ देवी,जिला परिषद चेयरमैन प्रेम लता, जिला परिषद अन्नू प्रधान, कांग्रेस नेता बेलाल राजा, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव अबू तनवीर,मौलाना मजहरूल हक शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के सचिव मुहम्मद अबू सईद,छात्र नेता सैयद शादाब अहमद मजहरी, पंचायत के मुखिया अबू समद खान,पंचायत के उप सरपंच मुहम्मद कलाम राजा,नुसरत आरा ,मुहम्मद रेयाज,कोचिंग के शिक्षक सैयद शहबाज़ रेजा,रेयाज शैख,मुहम्मद शहादत हुसैन समेत काफी संख्या में लोगों ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा है कि इसी तरह कड़ी मेहनत करके जिला और अपने परिवार का नाम रौशन करे।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिहार कार्यालय से प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments