मैट्रिक परीक्षा 2022 में 450 से अधिक अंक लानेवाले छात्र/छात्राओं के सम्मान में किया गया मेघा सम्मान समारोह का आयोजन

 मैट्रिक परीक्षा 2022 में 450 से अधिक अंक लानेवाले छात्र/छात्राओं के सम्मान में किया गया मेघा सम्मान समारोह का आयोजन


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट



मैट्रिक परीक्षा टॉपर को मेघा सम्मान समारोह में 156 छात्र/छात्राओं को दीवाल घड़ी, किताब, कॉपी आदि पुरस्कार से किया गया सम्मानित 

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 अप्रैल, 2022)।  मैट्रिक परीक्षा 2022 में 450 से अधिक अंक लानेवाले छात्र/छत्राओं का मेघा सम्मान समारोह रा०जे०एन० एस० उच्च माध्यमिक विद्यालय नरहन के सभागार में विद्यालय के सेवानिवृत प्रधानाध्यापक डॉ अनिल कुमार तिवारी तथा वर्तमान में प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार दास के संचालन में संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम की शुरुआत संगीत शिक्षक लक्ष्मी नारायण सिंह के स्वागतगान से हुई। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विभूतिपुर विधायक कॉ० अजय कुमार ने प्रतिभाशाली छात्रों को अपनी मेघा एवं प्रतिभा को बढ़ाने के लिये प्रोत्साहित किया। कई शिक्षाविदों तथा शिक्षा शास्त्री का उदाहरण देते हुए प्रेरित किये।

छात्रों को इस पूंजीवादी युग में टॉप टेन में स्थान लाने पर बधाई दी। उन्हें आगे बढ़ने के लिये अपने स्तर से हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया । जे०पी०एन०एस० उच्च विद्यालय में 50 लीटर का R.O. मशीन, पुस्तकालय में किताब, हॉल तथा अध्ययन  कक्षों के निर्माण का आश्वासन दिया।

इस सम्मान समारोह में निखिल कुमार 483 पाँचवा स्थान, 482 अंक लानेवाले सत्यम कुमार जो छठा स्थान लाया तथा 480 अंक लाकर आठवां स्थान लानेवाले अविनाश कुमार सहित 156 छात्र/छात्राओं को दीवाल घड़ी, किताब, कॉपी आदि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम को माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य कार्य समिती सदस्य नीलय कुमार, प्रबंधकारिणी समिति सदस्य श्याम सुंदर प्रसाद सिंह, विद्यालय के शिक्षक अनमोल कुमार,घनश्याम  कुमार, पशुपतिनाथ, अधिवक्ता सतीश ठाकुर, शिक्षक संजीव कुमार, सोनेलाल साह, कमलेश कुमार राय, रामसागर राय, बबलु कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, क्रांति कुमार, पप्पू कुमार पासवान, राघवेंद्र कुमार आदि ने संबोधित किया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित