बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 411 अंक लाकर किराना दुकानदार लड्डू लाल यादव के पुत्र सचिन कुमार ने किया गांव का नाम रौशन
बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 411 अंक लाकर किराना दुकानदार लड्डू लाल यादव के पुत्र सचिन कुमार ने किया गांव का नाम रौशन
जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट
मैट्रिक एग्जाम में 1st आने पर छात्र सचिन को मिठाई खिलाकर लोगों ने दिया बधाई
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 अप्रैल, 2021 ) । समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत परोरिया पंचायत के खराज गांव निवासी प्रवीण कुमार यादव उर्फ ( लड्डू लाल यादव ) के पुत्र सचिन कुमार ने दसवीं परीक्षा मैं 411 अंक लाकर अपने गांव का नाम रोशन किया । वे गांव के ही ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल सह कोचिंग सेंटर मेंं कोचिंग किया ।
सचिन ने बताया कि ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल सह कोचिंग सेंटर के संचालक दीपक सर का अहम भूमिका रहा उन्होंने हमें पढ़ाई के साथ-साथ एक परिवार की तरह गाइडेंस किये ।
दीपक सर के अलावे राम स्वार्थ सर ने काफी मेहनत से पढ़ाये । सचिन के पिता एक किराना दुकान चलाते हैं एवं उनकी माता रंजन देवी ग्रहिणी है । सचिन की सफलता से गांव के लोगों में काफी खुशी का माहौल है । ग्रामीणों ने सचिन के सफलता हेतु उनके घर वालों एवं शिक्षकों को साधुवाद दिया ग्रामीणों का कहना हुआ कि सचिन काफी मेहनत करते थे सचिन आगे चलकर एक बड़ा मुकाम पर पहुंचें यही हम लोगों की आशा है ।
ग्रामीणों में नीरस यादव, बुधन यादव, फुलेन यादव, राजेश कुमार, अमरजीत शर्मा, विपिन कुमार यादव पत्रकार इत्यादि ग्रामीणों ने साधुवाद दिया ।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments