अग्नि पीड़ित परिवार के लिए खाद्य सामग्री लेकर पहुंचे स्थानीय राजद विधायक

अग्नि पीड़ित परिवार के लिए खाद्य सामग्री लेकर पहुंचे स्थानीय राजद विधायक

समस्तीपुर ब्यूरो अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट 

पीड़ित परिवार को 50 Kg चावल , 50 Kg आटा और के साथ कपड़ें भी दिया

विधायक के पहल पर अंचलाधिकारी ने कल पीड़ित परिवार को 9800 रुपये का चेक प्रदान किया

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 मई,20 )।  समस्तीपुर जिले के हकीमाबाद में अग्नि पीड़ित परिवार के लिए खाद्य सामग्री लेकर पहुंचे स्थानीय विधायक । राजद विधायक द्वारा पीड़ित परिवार को 50 Kg चावल , 50 Kg आटा के साथ कपड़ें भी दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर प्रखंड के हकीमाबाद पंचायत के वार्ड संख्या -06  में विशेश्वर राय के घर में आग लगने से छप्पर के मकान व उनकी गाढ़ी कमाई की गृहस्थी जलकर राख हो गई थी । पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए थे। 
  अग्नीपीड़ित परिवार के बीच राजद विधायक शाहीन

आज समस्तीपुर के स्थानीय राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन अग्नि पीड़ित परिवार के लिए खाद्य सामग्री लेकर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को 50 Kg चावल , 50 Kg आटा, कपड़े, दैनिक उपयोग वाली सामग्री प्रदान की । उन्होंने कहा कि उनकी पहल पर अंचलाधिकारी ने कल पीड़ित परिवार को 9800 रुपये का चेक प्रदान किया है । मौके पर ही प्रखंड विकास पदाधिकारी को फोन करके उन्होंने पीड़ित परिवार को आवास मुहैया कराने का निर्देश भी दिया । विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि गरीब , मजदूर व किसानो के चेहरे पर खुशी का भाव लाने के प्रति हम संकल्पित है ।आपदाग्रस्त व्यक्तियों को त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय जनता दल कटिबद्ध है । हमारा यह प्रयास है कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में कोई भी अभावग्रस्त व दुखी न रहे lमौके पर स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर , प्रखंड राजद अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , जिला राजद नेता रामकुमार राय, हकीमाबाद के मुखिया मुकेश कुमार राय, पूर्व मुखिया वृजनंदन राय, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार शोले , सरपंच संजय राय, पंचायत समिति सदस्य मोo लैस, समाजसेवी मोo शमीम , नगीना राय, रामचन्द्र राय, लक्ष्मी देवी , मोo इमरान आदि मौजूद थे  । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित