आखिर कबतक प्रवासी नेताओं का चारागाह बनता रहेगा समस्तीपुर : अनिल कुमार
आखिर कबतक प्रवासी नेताओं का चारागाह बनता रहेगा समस्तीपुर : अनिल कुमार
जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट
सामाजिक कार्यकर्ता अनील कुमार
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 सितंबर, 2020 ) । आखिर कबतक प्रवासी नेताओं का चारागाह बनता रहेगा समस्तीपुर उपरोक्त वक्तव्य सामाजिक कार्यकर्ता समस्तीपुर अनिल कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि समस्तीपुर जिले के दोनो
संसदीय क्षेत्र उजियारपुर व समस्तीपुर पर बाहरी नेताओं नित्यानंद राय व प्रिंंस राज के विजयी होने के कारण ही आज समस्तीपुर जिले में आधा दर्जन विधानसभा सीटों पर जैसे मोहिउद्दीननगर, मोरवा, सरायरंजन, समस्तीपुर, हसनपुर, रोसरा पर प्रवासी नेताओं की नजर गड़ गई है। आखिर कब तक प्रवासी नेताओं का चारागाह बनता रहेगा समस्तीपुर। जिले में अब बहुत हो गई प्रवासीओ की मार अब तो अपने जिले के बेटा को गले लगाओ अभियान चलाना चाहिए।
सामाजिक कार्यकर्ता समस्तीपुर अनिल कुमार की मांग रंजीत कुमार द्वारा वाट्सएप पर संप्रेषित संवाद समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा प्रकाशक द्वारा प्रकाशित । Published by jankranti...
Comments