युवा नेता बिनोद राज अकेला ने सरकारी अस्पताल में जाकर लिया सुरक्षा का जायजा के साथ ही जरूरी चीजों को करवाया मुहैया

युवा नेता बिनोद राज अकेला ने सरकारी अस्पताल में जाकर लिया सुरक्षा का जायजा के साथ ही जरूरी चीजों को करवाया मुहैया 

आकाश कुमार सिंह की रिपोर्ट 

नवादा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज कार्यालय 12 मई,20 ) । युवा नेता बिनोद राज अकेला ने सरकारी अस्पताल में जाकर लिया सुरक्षा का जायजा के साथ ही जरूरी चीजों को करवाया मुहैया । जानकारी के अनुसार नवादा जिला अन्तर्गत नारदीगंज थाना क्षेत्र के ईचुआ करणा पंचायत के युवा नेता बिनोद राज अकेला अपने टीम के साथ जब प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नारदीगंज पहुंचे । 


                            युवा नेता बिनोद राज अकेला

तब उन्होंने वहां की व्यवस्था देखकर श्री राज अकेला ने डॉक्टरों को फटकार लगाई । श्री राज अकेला हमेशा से सामाजिक कार्यों में भाग लेते आए है और ये अस्पताल में किसी का इलाज करवाने ही गए थे । श्री राज अकेला युवा नेता होने के साथ साथ एक अच्छे सामाजिक इंसान है जो कि हमेशा जरूरत मंद लोगो के लिए सदैव तत्पर रहते हैं । हॉस्पिटल में डस्टबिन नहीं था । मौके पर ही श्री राज अकेला जी ने मुहैया करवाया साथ ही साथ साफ सफाई पर प्राथमिकता देने की भी अपील किए।
कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से बचने के लिए उन्होंने सभी से अपने घर में रहने के साथ साथ मास्क और सेनेटाइजर उपयोग करने की भी अपील की । 
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा आकाश कुमार सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma 

Comments