पंचायती राज विभाग के आदेश के आलोक में प्रेरणा जीविका महिला ग्राम संगठन के 15 जीविका दीदियों को मिलाकर मास्क उत्पादक केंद्र का शुभारंभ किया गया

पंचायती राज विभाग के आदेश के आलोक में प्रेरणा जीविका महिला ग्राम संगठन के 15 जीविका दीदियों को मिलाकर  मास्क उत्पादक केंद्र का शुभारंभ किया गया

                     मास्क की सिलाई   

दरभंगा ब्यूरो चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट 

बहेरी/दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 म ई, 2020) । बहेरी प्रखंड अन्तर्गत दोहट नारायण पंचायत के पंचायत भवन में पंचायती राज विभाग के आदेश के आलोक में प्रेरणा जीविका महिला ग्राम संगठन के कुल 15 जीविका दीदियों को मिलाकर  मास्क उत्पादक केंद्र का शुभारंभ माननीय मुखिया रिंकू देवी एवं पंचायत सचिव अशोक कुमार सिंह ने फीता काटकर किया ।

 इस मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ डॉक्टर एस के प्रभाकर, जीविका कार्यालय दरभंगा के दीपक कुमार, दुर्गेश तिवारी, सरपंच पुनीत लाल यादव, देव बाबू मंडल,  के साथ-साथ जीविका मित्र सोनदाय देवी, कंचन कुमारी, आशा कुमारी एवं राम दुलारी देवी के साथ-साथ कई सदस्य उपस्थित थे। जीविकोपार्जन विशेषज्ञ डॉक्टर एस के प्रभाकर ने सभी सदस्यों को मास्क बनाने की तरीका के बारे में विस्तार पूर्वक बताया  साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि प्रत्येक सदस्य कम से कम प्रतिदिन 50 से 60 मास्क बनाकर अपनी जीविकोपार्जन को बढ़ाने में कामयाबी हासिल होगी। माननीया मुखिया जी के द्वारा बताया गया इस केंद्र से कुल 10000 मास्क का निर्माण किया जाएगा एवं पंचायत के सभी परिवारों के बीच वितरण किया जाएगा ताकि वर्तमान में कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से बचा जा सके।  साथ ही प्रखंड कार्यालय बहेरी को भी जीविका दीदी द्वारा निर्मित 1000 मास्क उपलब्ध कराया गया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट प्रकाशित । 

Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित