छात्रों की समस्या कौन सुनेगा: आनंद कुमार झा

छात्रों की समस्या कौन सुनेगा: आनंद कुमार झा

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट

 

                                  बजरंग दल प्रखंड संयोजक आनन्द कुमार झा 

covid:-19 वैश्विक महामारी से छात्र है, परेशान.. सरकार करें इस परेशानी से निदान ..?? छात्र संघ  राष्ट्र संघ

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 मई,20 ) । बजरंग दल प्रखण्ड संयोंजक खानपुर के आनंद कुमार झा ने केन्द्र सरकार से कहा है की हम छात्रों की समस्या कौन सुनेगा । उन्होंने प्रेस ब्यान के माध्यम से कहा है कि covid:-19 वैश्विक महामारी से छात्र है, परेशान.. सरकार करें इस परेशानी से निदान ..?? श्री झा ने कहा की प्रवासी छात्रों के रहने वाले जगहों का किराया, छात्रों की ट्यूशन फी । मकान मालिकों के साथ ही शिक्षण संस्थान द्वारा किराया और फी को लेकर दबाव बनाया जाता है । मजदूर हित, छात्र हित में सरकार को इस संकट काल मे हो रहे समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए । छात्र देश के आने वाले भविष्य है। परंतु इस कोरोना  महामारी में अनगिनत छात्र विभिन्न परेशानियों को झेल रहे है। जिन छात्रों के अभिभावक इस परेशानी से जूझ रहे जिनका रोजी रोजगार बंद हो गया ।  ऐसे में छात्र  03 महीने का किराया कहांं से देंगे । केन्द्र सरकार के साथ राज्य सरकार को इस परेशानियों के संदर्भ में एक बार जरूर सोचना चाहिए ।आखिर में ऐ छात्र  लॉकडाउन के दौरान अपना किराया कहां से देंं । उन्होंने सरकार से निवेदन किया है कि छात्र के पक्ष में सकारात्मक निर्णय ले । lockdown period के दौरान का किराया माफ करके छात्रों को  तत्कालिक राहत प्रदान की जाय । क्योंकि छात्रों के ऊपर किताबों का बोझ अच्छा लगता है कर्ज़ की नहींं,..? इसीलिए हमारे सभी मित्र पत्रकार बंधु  से आग्रह है कि इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि हमारे बात सरकार तक पहुंचे और छात्रों के हितों में सरकार कोई निदान  निकालें । उक्त ब्यान आनंद कुमार झा बजरंग दल प्रखण्ड संयोंजक खानपुर ने वाट्सएप के माध्यम से प्रेस को दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित ।

Published by Rajesh kumar verma

  छात्र संघ  राष्ट्र संघ

Comments